भाजपा कहती है कि वो संविधान बदल देगी, उन्हें सपने नहीं देखने चाहिए : राहुल

You are currently viewing भाजपा कहती है कि वो संविधान बदल देगी, उन्हें सपने नहीं देखने चाहिए : राहुल

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार (23 मई) को दिल्ली में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा- संविधान में हमारे देश की हजारों साल पुरानी विचारधारा है, लेकिन BJP कहती है कि वो संविधान को खत्म कर देगी। राहुल ने कहा- भाजपा वालों को ये सपने नहीं देखने चाहिए। ये लोग ऐसा कभी नहीं कर पाएंगे। भाजपा के सामने करोड़ों देशवासियों के साथ कांग्रेस पार्टी खड़ी है। देश के संविधान को कोई खत्म नहीं कर सकता है। राहुल ने आगे कहा- BJP-RSS के लोग आरक्षण को खत्म करने की बात करते हैं। हम आरक्षण से 50% की लिमिट खत्म कर, आरक्षण को 50% से आगे बढ़ाएंगे। PM से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि देश में अमीर लोग अमीर होते जा रहे हैं, गरीब लोग गरीब होते जा रहे हैं, आपकी इस पर क्या राय है? पीएम मोदी ने 30 सेकेंड सोचा और कहा कि क्या मैं सबको गरीब कर दूं?

Leave a Reply