प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर शोक जताया. रविवार को इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था. इसमें उनका निधन हो गया. हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हुए ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री और अन्य लोगों के शव दुर्घटनास्थल से मिलने की भी पुष्टि हो चुकी है. राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी 63 वर्ष के थे. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट X पर लिखा, इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डॉ सैयद इब्राहिम रायसी के दुखद निधन से गहरा दुख और सदमा लगा है. भारत-ईरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार और ईरान के लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. दुख की इस घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा है. रविवार को ईरान के राष्ट्रपति रईसी, विदेश मंत्री और अन्य अधिकारियों को ले जा हेलीकॉप्टर ईरान के उत्तर पश्चिमी हिस्से में पहाड़ी क्षेत्र में क्रैश हो गया था. इसके बाद बड़े पैमाने पर रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया. सोमवार को ईरान की ओर से राष्ट्रपति रईसी समेत हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोगों की मौत की पुष्टि की गई. इससे पहले पीएम मोदी ने रविवार को हेलीकॉप्टर क्रैश की घटना पर गहरी चिंता जाहिर की थी. पीएम मोदी ने कहा था, संकट की इस घड़ी में भारत ईरानी लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है. ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी बेल्ल 212 हेलीकॉप्टर (अमेरिका का) में सवार थे. उनके साथ एयरक्राफ्ट में विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियान और 7 अन्य लोग थे. हेलीकॉप्टर के पीछे खराब मौसम को भी बड़ी वजह माना जा रहा है.
राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक
![You are currently viewing राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक](https://jantantra24x7.in/wp-content/uploads/2024/05/modi-2.jpg)
- Post author:Jantantra Editor
- Post published:May 20, 2024
- Post category:देश / पॉपुलर
- Post comments:0 Comments
You Might Also Like
![Read more about the article कृषि उपज मंडियों की व्यवस्था के प्रति किसानों को विश्वास बरकरार रहे : मुख्यमंत्री डॉ. यादव](https://jantantra24x7.in/wp-content/uploads/2024/06/कृषि-उपज-मंडियों-की-व्यवस्था-के-प्रति-किसानों-को-विश्वास-बरकरार-रहे-मुख्यमंत्री-डॉ.-यादव-300x200.jpg)
कृषि उपज मंडियों की व्यवस्था के प्रति किसानों को विश्वास बरकरार रहे : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
![Read more about the article Haryana: Congress ने करनाल से लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा के लिए भी उम्मीदवारों की नामांकन किया, मुख्यमंत्री के सामने उम्मीदवारों की घोषणा की](https://jantantra24x7.in/wp-content/uploads/2024/05/Screenshot_49-300x175.jpg)
Haryana: Congress ने करनाल से लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा के लिए भी उम्मीदवारों की नामांकन किया, मुख्यमंत्री के सामने उम्मीदवारों की घोषणा की
![Read more about the article Haryana News: Dushyant Chautala ने BJP को नया Congress कहा, सुभाष बराला ने कहा – अपनी पार्टी की चिंता करें](https://jantantra24x7.in/wp-content/uploads/2024/03/Screenshot_48-2-300x175.jpg)