पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सोमवार सुबह करीब 9 बजे एक मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174) को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस के 3 डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। अब तक 7 लोगों के शव बरामद हुए हैं, जबकि 25 से 30 लोगों के घायल होने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मरने वालों में एक लोको पायलट भी है। हालांकि, रेलवे ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। कंचनजंगा एक्सप्रेस अगरतला से पश्चिम बंगाल के सियालदह जा रही थी। एक्सप्रेस ट्रेन सिलीगुड़ी के रंगापानी स्टेशन के पास रुइधासा में रेड सिग्नल की वजह से रुकी हुई थी। इसी दौरान पीछे से आ रही मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। आशंका है कि मालगाड़ी के पायलट ने सिग्नल को अनदेखा किया, जिसकी वजह से दुर्घटना हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मालगाड़ी के इंजन पर एक्सप्रेस ट्रेन का एक डिब्बा चढ़ गया। अन्य दो डिब्बे बेपटरी हो गए। रेल हादसे में मरने वालों की संख्या 7 हो गई है। पहले पश्चिम बंगाल पुलिस ने 5 मौतों की जानकारी दी थी, लेकिन बाद में रेलवे और पुलिस ने 7 लोगों की मौत की बात कन्फर्म की है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया- NFR जोन में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई, बचाव अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ रेस्क्यू में जुटे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए- सियालदाह में 033-23508794 033-23833326 गुवाहाटी में 03612731621 03612731622 03612731623 लमडिंग जंक्शन 03674263958 03674263831 03674263120 03674263126 03674263858
कंचनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने मारी टक्कर, 3 डिब्बे पटरी से उतरे, हवा में लटकी बोगी, 7 की मौत, 30 घायल
![You are currently viewing कंचनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने मारी टक्कर, 3 डिब्बे पटरी से उतरे, हवा में लटकी बोगी, 7 की मौत, 30 घायल](https://jantantra24x7.in/wp-content/uploads/2024/06/kanchan-gagna-expresss.webp)