गोविंदा की भांजी और एक्ट्रेस आरती सिंह ने बॉयफ्रेंड दीपक के साथ शादी कर लिया है. शादी के बाद आरती सिंह पहली बार पति दीपक के साथ कहीं घूमने के लिएनिकल गई हैं. एक्ट्रेस ने कश्मीर से वकेशन का वीडियो शेयर किया है. कश्मीर की वादियों पर ये कपल रोमांस करता नजर आ रहा हैं. बता दें कि आरती सिंह ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है. शादी के बाद दोनों का ये पहला वकेशन है. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस प्यार भरे रोमांटिक वीडियो में आरती कभी दीपक का हाथ थामे नजर आईं, तो कभी उन्हें बाहों में भरते देखा गया है. ठंड की वजह से एक्ट्रेस और उनके पति खूब सारे वूलन कपड़े पहने दिख रहे हैं. एक्ट्रेस आरती सिंह ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘हम लोगों का पहला हॉलीडे. बहुत ही खूबसूरत और मैं एक बच्चे की तरह बहुत ज्यादा खुश हूं. कश्मीर बहुत सुंदर है और ये और ज्यादा खूबसूरत हो गया है क्योंकि तुम साथ में हो.’ आरती सिंह शादी के बाद से लगातार अपनी और दीपक की फोटोज शेयर कर रही हैं. कभी आरती मेहंदी सेरेमनी की फोटोज शेयर करती हैं तो कभी संगीत सेरेमनी की. इन फोटोज पर फैंस भर-भरके प्यार उड़ेल रहे हैं. इस शादी को लेकर आरती काफी ज्यादा एक्साइटेड थीं. यहां तक कि आरती के चीची मामा गोविंदा भी इस शादी में इन न्यूली वेड कपल को आशीर्वाद देने पहुंचे थे.
कश्मीर की वादियों में हुई रोमांटिक आरती सिंह
![You are currently viewing कश्मीर की वादियों में हुई रोमांटिक आरती सिंह](https://jantantra24x7.in/wp-content/uploads/2024/05/aarti-singh.jpeg)
- Post author:Jantantra Editor
- Post published:May 22, 2024
- Post category:मनोरंजन
- Post comments:0 Comments