दार्जिलिंग में कुदरत का कहर, लैंडस्लाइड से 23 की मौत, सिक्किम से टूटा संपर्क

You are currently viewing दार्जिलिंग में कुदरत का कहर, लैंडस्लाइड से 23 की मौत, सिक्किम से टूटा संपर्क

पश्चिम बंगाल के उत्तरी भाग में तेज बारिश का दौर जारी है. पहाड़ों की रानी के नाम से मशहूर दार्जिलिंग में कुदरत का कहर बरस रहा है. भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. दार्जिलिंग और आसपास के क्षेत्र में भूस्खलन से अब तक 23 लोगों की जान चुकी है, कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. पूरे एरिया में युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव का कार्य जारी है. लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है.

NDRF ने संभाला मोर्चा

दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी में शनिवार शाम से ही तेज बारिश का दौर जारी है. मिरिक, सरसली, जसबीरगांव, धारगांव (मेची) और नागराकाटा में हालात सबसे खराब हैं. राहत और बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय राहत एवं बचाव दल (NDRF) ने मोर्चा संभाल लिया है. इसके साथ ही राज्य आपदा राहत एवं बचाव दल, स्थानीय निकाय, पश्चिम बंगाल पुलिस और कहीं-कहीं आर्मी की भी मदद ली जा रही है. NDRF की टीमों ने अब तक 160 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला है, इनमें से 105 लोगों को नाव से और 55 को जिप लाइन की मदद से बचाया गया है.

दार्जिलिंग का दूधिया पुल ढहा

भारी बारिश की वजह से संकोश, तीस्ता, तीरसा समेत कई छोटी-बड़ी नदियां खतरे के निशान के आसपास बह रही हैं. स्टेट हाईवे-12 पर दार्जिलिंग और सिलीगुड़ी के बीच बना दूधिया पुल ढह गया है. इस वजह से सिक्किम से संपर्क टूट गया है. इसके अलावा नेशनल हाईवे 10 पर भूस्खलन होने से आवाजाही बंद हो गई है. वहीं नेशनल हाईवे 717ए पर भी कई भूस्खलन हुए हैं. तीस्ता बाजार में भी बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. कालिम्पोंग में भी भारी बारिश हो रही है.

मौसम विभाग ने सब हिमालयन रीजन में दार्जिलिंग और आसपास के क्षेत्र के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. सोमवार को नॉर्थ बंगाल रीजन में हेवी रेन की चेतावनी दी गई है.

Leave a Reply