दिसंबर से गूगल पे, पेटीएम, फोन पे से नहीं होगा पेमेंट!

You are currently viewing दिसंबर से गूगल पे, पेटीएम, फोन पे से नहीं होगा पेमेंट!

दिसंबर से बहुत से लोग गूगल पे (Google Pay), फोन पे (Phone Pay), पेटीएम (Paytm) जैसे तमाम यूपीआई (UPI) आधारित पेमेंट ऐप से लेनदेन नहीं कर पाएंगे। उनका ऐप काम नहीं करेगा। अगर आप भी इन ऐप्स का इस्तेमाल छोटे-बड़े सभी प्रकार के पेमेंट के लिए करते हैं तो आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि आप इस कैटेगरी में आते हैं कि नहीं?

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने पेमेंट ऐप्स से एक वर्ष से अधिक समय से सक्रिय नहीं रहने वाले यूपीआई आईडी और नंबरों को निष्क्रिय करने के लिए कहा है। नए दिशा-निर्देशों के अनुसार, थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स को यह कार्य 31 दिसंबर तक लागू करना होगा।

रेगुलर इसका उपयोग करते हैं, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। उनका गूगल पे, फोन पे, पेटीएम, WhatsApp Pay सब पहले की तरह चलेगा।

यूपीआई से संबधित शिकायतों की भरमार है। एनपीसीआई को गलत ट्रांजैक्शन की ढेरों शिकायते हैं। लोग अपना मोबाइल नंबर तो बदल देते हैं पर यूपीआई अपडेट नहीं करते। आपका पुराना नंबर किसी और को अलॉट हो जाता है और उसी नंबर के साथ यूपीआई भी एक्टिव रहता है। ऐसे में अगर आपके यूपीआई पर कोई पैसे भेजगा तो, वह उस व्यक्ति के पास जाएगा, जिसको आपका पुराना नंबर अलॉट है। इसी वजह से एनपीसीआई को यह कदम उठाने पड़ रहे हैं।

Leave a Reply