अपने समय की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक आयशा टाकिया ने पिछले काफी समय से फिल्मों से दुरी बना रखा है. साल 2009 में आई फिल्म वांटेड में उन्हें आखिरी बार देखा गया था. फिल्मों से दुर रहने के बाद भी वह अपने पॉपुलर किरदार के चलते लोगों के जहन में छाई हुई हैं. एक्ट्रेस ने शादी के बाद किसी भी फिल्म में काम नहीं किया. बता दें कि एक्ट्रेस आयशा टाकिया किसी ना किसी वजह से लाइम साइट में भी बनी रहती हैं. उन्होंने वांटेड, टार्जन: द वंडर कार जैसी कई हिट फिल्में दी है. आयशा टाकिया ने अपने करियर की शुरूआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर किया था. बाद उन्होंने मॉडलिंग में अपना करियर बनाया. आयशा टाकिया की खूबसूरती के चलते उन्हें कई म्यूजिक वीडियोज में काम मिला है. साल 2000 में आयशा टाकिया सिंगर फाल्गुनी पाठक की म्यूजिक वीडियो ‘मेरी चूनर उड़-उड़ जाए’ में नजर आई थीं. इस गाने ने आयशा को रातोंरात स्टार बना दिया था. इसके बाद ही उनके पास कई फिल्मों के ऑफर आने लगे थे.
अपनी खूबसूरती के चलते उन्हें कई म्यूजिक वीडियोज में काम मिला है. साल 2000 में आयशा टाकिया सिंगर फाल्गुनी पाठक की म्यूजिक वीडियो ‘मेरी चूनर उड़-उड़ जाए’ में नजर आई थीं. इस गाने के बाद आयशा रातोंरात स्टार बन गई थीं. इस गाने के बाद ही उनके पास ढेरों फिल्मों के ऑफर आने लगे थे. बता दें कि एक्ट्रेस आयशा टाकिया ने 2004 में रिलीज हुई अब्बास-मस्तान की सुपरनैचुरल एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘टार्जन द वंडर कार’ से 15 साल की उम्र में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म में अपने एक्टिंग और ग्लैमर अंदाज के कारण फैंस ने उन्हें काफी पसंद किया है. अपनी पहली फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड और आईफा अवॉर्ड जीता था. आयशा टाकिया ने 23 साल की उम्र में फरहान आजमी से निकाह कर लिया था. शादी से पहले आयशा ने अपना धर्म परिवर्तन तक कर लिया था. दोनों की शादी साल 2009 में हुई थी, लेकिन शादी से पहले दोनों ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था. आयशा टाकिया के पति फरहान एक बिजनेसमैन हैं. फरहान मुंबई के कई होटल के मालिक हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आयशा अक्सर फरहान के होटल जाया करती थीं.