उज्जैन जिले के बड़नगर तहसील के ग्राम नरसिंगा में चंबल नदी पर गुरुवार को हुए भीषण हादसे में अब तक तीन बच्चों की मौत हो चुकी है. गुरुवार को प्रतिमा विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी थी. इस हादसे में कुल 12 लोग सवार थे.
घटना के तुरंत बाद 11 लोगों को बाहर निकाल लिया गया था, जिनमें से पृथ्वीराज चौहान और अंश चौहान को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. दोनों का अंतिम संस्कार गुरुवार शाम उनके गांव पीरझलार में कर दिया गया.
शुक्रवार सुबह हादसे के लगभग 21 घंटे बाद एसडीईआरएफ की टीम ने लापता शुभम चौहान का शव नदी से बरामद किया. वहीं, दो अन्य बच्चे आदित्य गुरवाड़िया और वंश चौहान गंभीर हालत में इंदौर के चोइथराम अस्पताल में भर्ती है जहां दोनों का इलाज चल रहा है.