भोपाल। कांग्रेस ने प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा और अमरावती सांसद नवनीत राणा के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है। कांग्रेस का आरोप है कि कथा के मंच से प्रदीप मिश्रा राजनीतिक दल का प्रचार कर रहे हैं। कांग्रेस ने मामला दर्ज करने समेत लोकसभा चुनाव के समाप्त होने तक उनकी कथाओं पर रोक लगाने की मांग की है। वहीं पंडित मिश्रा ने इस पर सफाई दी हैं। सीहोर कांग्रेस के पूर्व महासचिव पंकज शर्मा ने प्रदीप मिश्रा और अमरावती सांसद व भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है। पंकज शर्मा ने पत्र में लिखा- कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने महाराष्ट्र के परतवाड़ा में कथा की थी जिसके पहले दिन 6 मई को उन्होंने सीधे एक धार्मिक आयोजन में प्रधानमंत्री और भाजपा का नाम लेकर उनके लिए वोट मांगे थे, जो कि चुनाव आयोग निर्देशों का उल्लंघन है। पंकज शर्मा ने आगे लिखा- प्रदीप मिश्रा पहले भी देश के संविधान को बदलने, लोकतंत्र को खत्म करने और हिंदू राष्ट्र बनाने संबंधी अनर्गल बयान देते रहे हैं, इनका देश के लोकतंत्र और संविधान में कोई विश्वास नहीं है और ये जानबूझकर अपनी धार्मिक कथाओं में भाजपा नेताओं को बुलाकर धर्म के नाम वोट मांगकर भोली भाली जनता को गुमराह करने का काम करते हैं। इसी कथा में आखिरी दिन 12 मई को अमरावती की निर्दलीय सांसद और भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा ने भी इसी कथा में धर्म के नाम पर वोट मांगे थे और जहरीला भाषण दिया था। पूर्व महासचिव ने इन दोनों पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज करने की मांग की है। साथ ही कहा कि लोकसभा चुनाव समाप्त होने तक प्रदीप मिश्रा की सभी कथाओं पर रोक लगाई जाए और उनसे धर्म का राजनीतिकरण करने पर सार्वजनिक रूप से माफी मांग का निर्देश दें। वहीं इस पूरे मामले में कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने सफाई दी है। पंडित मिश्रा ने कहा कि सनातन के लिए मतदान करने की अपील की थी।
पं. प्रदीप मिश्रा के खिलाफ शिकायत, कांग्रेस ने आचार संहिता उल्लंघन का लगाया आरोप
![You are currently viewing पं. प्रदीप मिश्रा के खिलाफ शिकायत, कांग्रेस ने आचार संहिता उल्लंघन का लगाया आरोप](https://jantantra24x7.in/wp-content/uploads/2024/05/pradeep-m-ishra.webp)
- Post author:Jantantra Editor
- Post published:May 23, 2024
- Post category:मध्य प्रदेश
- Post comments:0 Comments
You Might Also Like
![Read more about the article वन विभाग ने 38 IFS अफसरों के तबादले किए: भोपाल सहित 16 जिलों के DFO बदले गए, भोपाल के DFO आलोक पाठक का भी तबादला हुआ।](https://jantantra24x7.in/wp-content/uploads/2024/08/ghamasan-11857815-300x161.jpeg)
वन विभाग ने 38 IFS अफसरों के तबादले किए: भोपाल सहित 16 जिलों के DFO बदले गए, भोपाल के DFO आलोक पाठक का भी तबादला हुआ।
![Read more about the article फरवरी में मौसम का उलटफेर! दिन में गर्मी, रात में ठंडक, 12-14 फरवरी के बीच बारिश के आसार; 20 फरवरी के बाद विदा लेगी ठंड](https://jantantra24x7.in/wp-content/uploads/2025/02/images-12.jpg)
फरवरी में मौसम का उलटफेर! दिन में गर्मी, रात में ठंडक, 12-14 फरवरी के बीच बारिश के आसार; 20 फरवरी के बाद विदा लेगी ठंड
![Read more about the article वेस्टर्न डिस्टरबेंस से प्रदेश में ठंड और बारिश, 23 से 28 दिसंबर के बीच मावठा गिरने की संभावना](https://jantantra24x7.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-23-at-4.21.52-PM-300x225.jpeg)