पुष्पा 2 का नया गाना Angaaron हुआ रिलीज

You are currently viewing पुष्पा 2 का नया गाना Angaaron हुआ रिलीज

एक्टर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ का दूसरा गाना ‘अंगारों’ रिलीज गया है. ये गाना यूट्यूब पर आते ही इंटरनेट पर खूब गूंज रहा है. इस गाने को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट आसामन छूता दिखा रहा है. ये फिल्म 15 अगस्त 2024 को दुनियाभर में रिलीज हो रही है. बता दें कि लोगों ने फिल्म ‘पुष्पा 2’ को इस साल की बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म का करार अभी से दे दिया है. ‘अंगारों’ गाने को श्रेया घोषाल ने गाया है. कई लोग श्रेया घोषाल की जमकर तारीफ कर रहे हैं. ये गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन ने ‘अंगारों’ गाने को लेकर अनाउंस किया था और लिखा गया था कि ‘पुष्पा राज श्रीवल्ली, भारत की पसंदीदा जोड़ी हम सभी को सुबह 11.07 बजे मंत्रमुग्ध करने आ रही है. इस पोस्ट में #TheCoupleSong #Pushpa2SecondSingle को हैशटैग किया गया था. बता दें कि हाल ही में फिल्म की टाइटल ट्रैक रिलीज़ किया गया था, जिसमें अल्लू अर्जुन के आम आदमी से गुंडे बनने के सफर को दिखाया गया. इससे पहले जारी हुए टीज़र में अल्लू अर्जुन साड़ी पहने हुए नज़र आ रहे थे और चेहरे का रंग नीला और लाल रंग से रंगा दिख रहा था. इसके अलावा उनके शरीर पर ढेर सारी जूलरी और मेकअप थे और इसी रूप में वो गुंडों की पिटाई करते नज़र आए हैं.

Leave a Reply