एक्टर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ का दूसरा गाना ‘अंगारों’ रिलीज गया है. ये गाना यूट्यूब पर आते ही इंटरनेट पर खूब गूंज रहा है. इस गाने को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट आसामन छूता दिखा रहा है. ये फिल्म 15 अगस्त 2024 को दुनियाभर में रिलीज हो रही है. बता दें कि लोगों ने फिल्म ‘पुष्पा 2’ को इस साल की बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म का करार अभी से दे दिया है. ‘अंगारों’ गाने को श्रेया घोषाल ने गाया है. कई लोग श्रेया घोषाल की जमकर तारीफ कर रहे हैं. ये गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन ने ‘अंगारों’ गाने को लेकर अनाउंस किया था और लिखा गया था कि ‘पुष्पा राज श्रीवल्ली, भारत की पसंदीदा जोड़ी हम सभी को सुबह 11.07 बजे मंत्रमुग्ध करने आ रही है. इस पोस्ट में #TheCoupleSong #Pushpa2SecondSingle को हैशटैग किया गया था. बता दें कि हाल ही में फिल्म की टाइटल ट्रैक रिलीज़ किया गया था, जिसमें अल्लू अर्जुन के आम आदमी से गुंडे बनने के सफर को दिखाया गया. इससे पहले जारी हुए टीज़र में अल्लू अर्जुन साड़ी पहने हुए नज़र आ रहे थे और चेहरे का रंग नीला और लाल रंग से रंगा दिख रहा था. इसके अलावा उनके शरीर पर ढेर सारी जूलरी और मेकअप थे और इसी रूप में वो गुंडों की पिटाई करते नज़र आए हैं.
पुष्पा 2 का नया गाना Angaaron हुआ रिलीज

- Post author:Jantantra Editor
- Post published:May 29, 2024
- Post category:मनोरंजन
- Post comments:0 Comments
You Might Also Like

फराह खान की ‘छपरी’ टिप्पणी से मचा बवाल, सोशल मीडिया पर बुरी तरह हो रही ट्रोल: KRK ने भी कसा तंज, लोगों ने क्लास लगाकर माफी की मांग की तेज

OTT पर सरकार की सख्त कार्रवाई, ALTT, Ullu समेत 25 बोल्ड ऐप्स पर बैन: एकता कपूर ने खुद को बताया अलग, बोलीं – ALTT से मेरा या मेरी माँ का कोई संबंध नहीं!
