सना मीर ने पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी के दौ
भारत में महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का एक्शन शुरू हो चुका है. कल पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीसरा मैच खेला गया. इस मैच के दौरान पाक टीम की बल्लेबाजी के दौरान पाकिस्तान की पूर्व कप्तान और कमेंटेटर सना मीर के एक कमेंट ने विवाद छेड़ दिया. उन्होंने मैच पर बात करते हुए कश्मीर पर टिप्पणी कर दी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर विवाद शुरू हो गया और लोग सना को कमेंट्री पैनल से हटाने की मांग करने लगे.
क्या है मामला?
सना मीर ने पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी के दौरान खिलाड़ी नतालिया परवेज के बार में बातचीत करते हुए कश्मीर का मुद्दा बीच में ला दिया. उन्होंने कहा, “इनमें से कई खिलाड़ी नई हैं, नतालिया परवेज, जो कश्मीर… आजाद कश्मीर से आती हैं, वो लाहौर में ज्यादातर क्रिकेट खेलती हैं, उन्हें अपना अधिकांश क्रिकेट खेलने के लिए लाहौर आना पड़ता है.” इसके बाद लोग सना मीर पर भड़क गए और आईसीसी से उन्हें कमेंट्री पैनल से हटाने की मांग करने लगे.
बता दें की पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) समेत पूरा जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, पीओके पर पाकिस्तान का अवैध कब्जा है. भारत ने साफ कर दिया है कि पीओके पर पाकिस्तान का अवैध कब्जा है और उसे इलाके को पाकिस्तान खाली कर दे. लेकिन, सना मीर ने क्रिकेट के बीच कश्मीर का जिक्र करके ये बता दिया कि पाकिस्तान और वहां के खिलाड़ी खेल के बीच में संवेदनशील मामलों को लाने की हरकतों से बाज नहीं आने वाले हैं.
रान खिलाड़ी नतालिया परवेज के बार में बातचीत करते हुए कश्मीर का मुद्दा बीच में ला दिया.