प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए यूपी परिवहन विभाग के कई जिलों में बनेंगे कंट्रोल रूम

You are currently viewing प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए यूपी परिवहन विभाग के कई जिलों में बनेंगे कंट्रोल रूम

परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए मुख्यालय के अलावा अयोध्या संभाग के सभी जिलों एवं लखनऊ, वाराणसी व गोरखपुर में 18 जनवरी से 25 जनवरी तक 24 घंटे काम करने वाला कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। परिवहन आयुक्त मुख्यालय पर स्थापित परिवहन विभाग का हेल्पलाइन नंबर 1800-1800-151 भी 24 घंटे संचालित रहेगा।

परिवहन आयुक्त ने अयोध्या एवं लखनऊ के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने जिले से संबंधित ट्रैवेल एजेंसियों के प्रतिनिधियों एवं निजी बस संचालकों के साथ बैठक कर उनके चालकों एवं परिचालकों को सभ्य आचरण करने, धूम्रपान व गुटखा का सेवन न करने, वर्दी में रहने तथा आगंतुकों से निर्धारित रेट से अधिक किराया न वसूलने के लिए प्रशिक्षित करें। साथ ही उन्होंने वाहनों में किराया सूची तथा डैशबोर्ड पर ड्राइवर का फोटो सहित नाम व ड्राइविंग लाइसेंस नंबर आदि रखने के भी निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply