मध्य प्रदेश में अगले एक हफ्ते चलेंगी गर्म हवाएं

You are currently viewing मध्य प्रदेश में अगले एक हफ्ते चलेंगी गर्म हवाएं

भोपाल. देश में कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. मध्यप्रदेश में भी टेम्प्रेचर का टॉर्चर जारी है. मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले एक हफ्ते गर्म हवाएं चलने की संभावना जताई है. प्रदेश में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. खरगोन और खंडवा में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया. अभी तीन डिग्री सेल्सियस तापमान और बढ़ सकता है. हालांकि मई के पहले हफ्ते में लू चलने के आसार कम हैं. प्रदेश के अधिकतर शहरों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है. 5 मई से फिर मौसम बदलने का अनुमान है. हवा में नमी आने से कहीं-कहीं बादल छा सकते हैं. 7 मई के बाद कुछ शहरों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार पाकिस्तान और जम्मू के आसपास बना वेस्टर्न डिस्टर्बेंस कमजोर पड़कर लद्दाख की ओर निकल गया है. साथ ही राजस्थान में बना साइक्लोन भी समाप्त हो गया है. बताया जा रहा है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के आगे बढ़ने के चलते हवाओं का रुख भी बदल गया है. प्रदेश में ये हवाएं 15 से 20 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही है. पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव नहीं होने के चलते प्रदेश में 2 दिनों तक पारा बढ़ेगा. हालांकि इसके बाद 5-6 मई से फिर मौसम में बदलाव होने के आसार हैं. प्रदेश में फिर से बादल अपना डेरा जमा सकते हैं.

Leave a Reply