शिप्रा में टीआई के बाद एसआई का भी शव मिला

You are currently viewing शिप्रा में टीआई के बाद एसआई का भी शव मिला

उज्जैन में कार समेत शिप्रा नदी में गिरे एसआई मदनलाल निमामा का शव दो दिन बाद सोमवार को बरामद कर लिया गया है। उनका शव भैरवगढ़ क्षेत्र में मिला है। वहीं कॉन्स्टेबल आरती पाल का अब तक पता नहीं चला है। कार भी नहीं मिल पाई है।

इससे पहले रविवार को कार में सवार टीआई अशोक शर्मा का शव शिप्रा नदी से बरामद किया गया था। उनका रविवार को ही अंतिम संस्कार कर दिया गया।

टीआई अशोक शर्मा और एसआई मदनलाल निमामा उज्जैन जिले के उन्हेल थाने में पदस्थ थे। वे शनिवार की रात उन्हेल थाने में ही पदस्थ कॉन्स्टेबल आरती पाल की कार से एक नाबालिग के अपहरण केस में जांच के लिए उज्जैन के चिंतामन थाना क्षेत्र में जा रहे थे। इस दौरान उनकी तेज रफ्तार कार ब्रिज पर सीधे शिप्रा नदी में गिर गई थी। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

जहां टीआई का शव मिला, वहीं मिली एसआई की लाश थाना प्रभारी अशोक शर्मा का शव रविवार को भैरवगढ़ क्षेत्र की पुलिया के नीचे मिला था। सोमवार को उसी जगह एसआई मदनलाल निमामा की लाश भी मिली है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि उज्जैन में ड्यूटी के दौरान शिप्रा नदी में वाहन गिरने से हुई दुर्घटना में उन्हेल के थाना प्रभारी अशोक शर्मा का असामयिक निधन हृदय विदारक है। मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिजन के प्रति अपनी गहन संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने बाबा महाकाल से दिवंगत पुण्यात्मा की शांति और परिजन को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।

Leave a Reply