श्री महाकालेश्वर मंदिर में आई.डी.बी.आई. बैंक की ओर से 03 वाहन दान में प्राप्त

You are currently viewing श्री महाकालेश्वर मंदिर में आई.डी.बी.आई. बैंक की ओर से 03 वाहन दान में प्राप्त

श्री महाकालेश्वर मंदिर में आई.डी.बी.आई. बैंक की ओर से 03 वाहन दान में प्राप्त

उज्जैन 12 अगस्त 2025। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर की सभी व्यवस्थाएं दान के माध्यम से संचालित की जाती है।

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति को आई.डी.बी.आई. बैंक मोहन नगर शाखा उज्जैन के द्वारा मारूति कम्पनी का 01 लोडिंग वाहन व 02 मारूति ईको वैन सी.एस.आर फण्ड के माध्यम से दान में प्राप्त हुए है।

आई.डी.बी.आई. बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों एम.डी. श्री राकेश शर्मा, सी.जी.एम. श्री रंजीत कुमार सोनी, आर.एच. श्री सचिन रागपाल, ए.जी.एम. सुश्री शिल्पा आठवले, श्री तरूण मेहता व उज्जैन मोहन नगर शाखा प्रबंधक श्री विक्रमसिंह केमा द्वारा विधिवत पूजन कर 03 वाहन श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की उप प्रशासक एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सिम्मी यादव को सौपे गये।

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर सहायक प्रशासक श्री मूलचंद जूनवाल, सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री आर.के. तिवारी, वाहन शाखा प्रभारी श्री निरंजन जूनवाल आदि द्वारा बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों का स्वागत व सम्मान कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

पूर्व में इसी वर्ष 2025 में आई.डी.बी.आई. बैंक द्वारा 02 निर्माल्य वाहन सी.एस.आर. के माध्यम से श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति को दान दिये गये हैं।

ज्ञात हो कि श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित दर्शन व्यवस्था, निःशुल्क अन्नक्षेत्र, श्री महाकालेश्वर गौशाला, श्री महाकालेश्वर मंदिर चिकित्सा केन्द्र, श्री महाकालेश्वर वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान आदि का संचालन निःशुल्क सेवार्थ के रूप में किया जाता है। उक्त प्रकल्पों में कोई भी संस्था, भक्त आदि द्वारा मुक्तहस्त से दान किया जा सकता है।

Leave a Reply