भोपाल। लोकसभा चुनाव पूरे होते ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रशासनिक कसावट शुरू कर दी है। उन्होंने बड़ा निर्णय लेते हुए डॉ. राजेश कुमार राजौरा को अपना अपर मुख्य सचिव बनाया है। इसके साथ ही संजय कुमार शुक्ला भी मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव होंगे। बता दें कि राघवेंद्र कुमार सिंह पहले से मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव हैं। प्रदेश में यह पहला अवसर है, जब अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी को मुख्यमंत्री कार्यालय में पदस्थ किया गया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक कार्यों की शुरुआत कर दी। 1990 बैच के अधिकारी डॉ. राजौरा के पास अभी नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, नर्मदा घाटी विकास और जल संसाधन विभाग का दायित्व है। वह यह जिम्मेदारी पहले की तरह निभाते रहेंगे। इस निर्णय को आने वाले दिनों में होने वाले मंत्रालय और मैदानी स्तर के परिवर्तन से जोड़कर देखा जा रहा है। डॉ. राजौरा की गिनती परिणाम देने वाले अधिकारियों में होती है। वह उज्जैन में कलेक्टर भी रह चुके हैं। वहीं, 1994 बैच के अधिकारी संजय कुमार शुक्ला महिला एवं बाल विकास जैसे बड़े विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। उनके पास योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार है। अब उन्हें मुख्यमंत्री का प्रमुख सचिव बनाकर बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी को आनंद विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
संजय शुक्ला को मिला प्रमुख सचिव का पदभार तो राजेश राजौरा अपर मुख्य सचिव नियुक्त
![You are currently viewing संजय शुक्ला को मिला प्रमुख सचिव का पदभार तो राजेश राजौरा अपर मुख्य सचिव नियुक्त](https://jantantra24x7.in/wp-content/uploads/2024/06/mohan-yaav.webp)
- Post author:Jantantra Editor
- Post published:June 12, 2024
- Post category:मध्य प्रदेश
- Post comments:0 Comments
You Might Also Like
![Read more about the article बगैर इंजन 250 मीटर दौड़ी मालगाड़ी, पटरी से उतरे पांच डिब्बे](https://jantantra24x7.in/wp-content/uploads/2024/04/khandwa-train-300x225.jpg)
बगैर इंजन 250 मीटर दौड़ी मालगाड़ी, पटरी से उतरे पांच डिब्बे
![Read more about the article धीरेंद्र शास्त्री और भाई शालिग्राम गर्ग में खटपट ? शालिग्राम गर्ग ने पहले रिश्ते तोड़ने की घोषणा की, फिर कहा- मेरी बात को गलत तरीके से पेश किया गया …](https://jantantra24x7.in/wp-content/uploads/2024/12/dhirendra_shastri__1733759558243_1733759558518-300x225.jpg)
धीरेंद्र शास्त्री और भाई शालिग्राम गर्ग में खटपट ? शालिग्राम गर्ग ने पहले रिश्ते तोड़ने की घोषणा की, फिर कहा- मेरी बात को गलत तरीके से पेश किया गया …
![Read more about the article कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय हुए साइबर हैकिंग के शिकार: हैकर्स ने किया मंत्री का X अकाउंट हुआ हैक,क्रिप्टोकरेंसी का करने लगे प्रमोशन](https://jantantra24x7.in/wp-content/uploads/2024/09/Declaration-1-300x180.jpg)