सावन-भादौ मास के दौरान महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए व्यवस्थाओं का निर्धारण कर दिया गया है। श्रावण-भादौ मास में श्रद्धालु चलित भस्म आरती के दर्शन कार्तिकेय मण्डपम की अन्तिम 3 पंक्तियों से कर सकेंगे। श्रावण-भादौ मास में प्रतिदिन भगवान महाकालेश्वर की भस्म आरती 22 जुलाई से 2 सितम्बर तक प्रात: कालीन पट खुलने का समय प्रात: 3 बजे होगा। प्रत्येक सोमवार को भस्म आरती का समय प्रात: 2.30 बजे से होगा। भस्म आरती प्रतिदिन प्रात: 3 से 5 बजे तक और प्रत्येक सोमवार को 2.30 से 4.30 बजे तक होगी। इसी तरह 3 सितम्बर से पट खुलने का समय पूर्ववत रहेगा। श्रावण-भादौ मास में प्रचलित व्यवस्था अनुसार अवंतिका द्वार से भस्म आरती में चलित दर्शन की व्यवस्था निर्धारित रहेगी। भस्म आरती के दौरान श्रद्धालु कार्तिकेय मण्डपम की अन्तिम तीन पंक्तियों से चलित भस्म आरती दर्शन कर सकेंगे। श्रावण-भादौ मास में निकलने वाली सवारियों के क्रम में प्रथम सवारी सोमवार 22 जुलाई, द्वितीय सवारी सोमवार 29 जुलाई, तृतीय सवारी सोमवार 5 अगस्त, चतुर्थ सवारी सोमवार 12 अगस्त, पंचम सवारी सोमवार 19 अगस्त को श्रावण मास में निकाली जायेगी। इसी तरह भादौ मास में षष्टम सवारी सोमवार 26 अगस्त तथा शाही सवारी सोमवार 2 सितम्बर को निकाली जायेगी। सवारी मार्ग : भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी श्री महाकालेश्वर मन्दिर के सभा मण्डप में विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर अपने निर्धारित समय पर प्रारम्भ होकर गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी से होते हुए रामघाट शिप्रा तट पहुंचेगी। यहां सवारी का पूजन-अर्चन होने के बाद सवारी रामानुजकोट, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती समाज मन्दिर, सत्यनारायण मन्दिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मन्दिर, पटनी बाजार, गुदरी बाजार होती हुई श्री महाकालेश्वर मन्दिर में वापस आयेगी। शाही सवारी 2 सितम्बर को उपरोक्त मार्ग के अलावा टंकी चौराहा से मिर्जा नईमबेग, तेलीवाड़ा चौराहा, कण्ठाल, सतीगेट, सराफा, छत्री चौक, गोपाल मन्दिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा होते हुए श्री महाकालेश्वर मन्दिर पहुंचेगी।
सावन-भादौ में श्रद्धालुओं के लिए महाकालेश्वर मंदिर में प्रवेश की व्यवस्था निर्धारित
![You are currently viewing सावन-भादौ में श्रद्धालुओं के लिए महाकालेश्वर मंदिर में प्रवेश की व्यवस्था निर्धारित](https://jantantra24x7.in/wp-content/uploads/2024/07/सावन-भादौ-में-श्रद्धालुओं-के-लिए-महाकालेश्वर-मंदिर-में-प्रवेश-की-व्यवस्था-निर्धारित.avif)
- Post author:Jantantra Editor
- Post published:July 13, 2024
- Post category:उज्जैन / महाकाल मंदिर
- Post comments:0 Comments
You Might Also Like
![Read more about the article महाकाल मंदिर में आज मनाया जा रहा दशहरा, पालकी में सवार होकर शमी पूजन करने जाएंगे भोलेनाथ](https://jantantra24x7.in/wp-content/uploads/2023/10/Mahakal-Shami-Puja-300x180.jpg)
महाकाल मंदिर में आज मनाया जा रहा दशहरा, पालकी में सवार होकर शमी पूजन करने जाएंगे भोलेनाथ
![Read more about the article Ujjain: दशहरा मिलन उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ.यादव, 658 करोड़ की 16 सड़क परियोजनाओं का किया भूमि-पूजन ; बोले – सिंहस्थ के माध्यम से भारत दुनिया का करेगा नेतृत्व](https://jantantra24x7.in/wp-content/uploads/2024/10/GZwrw6-XcA4MTXt-300x262.jpg)
Ujjain: दशहरा मिलन उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ.यादव, 658 करोड़ की 16 सड़क परियोजनाओं का किया भूमि-पूजन ; बोले – सिंहस्थ के माध्यम से भारत दुनिया का करेगा नेतृत्व
![Read more about the article कत्लखानों पर बड़ी कार्रवाई, 55 पाड़े, 1 क्विंटल मांस, 3 फ्रीजर 17 तराजू, 28 छूरी और एक इलेक्ट्रिक कांटा जब्त](https://jantantra24x7.in/wp-content/uploads/2024/03/fgdg-300x200.jpg)