सार
दस दिन का अल्टीमेटम दिया, मांग पूरी नहीं हुई तो और भी व्यापक स्तर पर होगा विरोध प्रदर्शन
विस्तार
इंदौर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनके लिए सरकार बेहतर नीतियां बनाए वरना वे लंबी हड़ताल पर जाएंगी। उन्होंने स्वास्थ्य बीमा, बेहतर मानदेय, पदोन्नति में आयु सीमा बंधन हटाने की मांग की।
दस दिन का अल्टीमेटम
मप्र आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ के बैनर तले हो रहे इस आंदोलन में सैकड़ों की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं शामिल हुईं। अध्यक्ष राजकुमारी गोयल और सचिव कविता शिंदे ने बताया कि सरकार की हर योजना में हम दिन रात मेहनत करते हैं लेकिन हमें स्कीम वर्कर बताकर हमारे हक छीन लिए जाते हैं। दोनों ने बताया कि जब तक हमें शासकीय नियमों के अंतर्गत सुविधाएं नहीं मिलती हम आंदोलन करते रहेंगे।