हैंडपंप मरम्मत का बिल पास करने के लिए मांगे थे 24 हजार,कार्यपालन यंत्री रिश्वत लेते गिरफ्तार

You are currently viewing हैंडपंप मरम्मत का बिल पास करने के लिए मांगे थे 24 हजार,कार्यपालन यंत्री रिश्वत लेते गिरफ्तार

ठेकेदार रोहित बरौलिया ने सिहोरा ब्लॉक में हैंडपंप मेंटेनेंस कार्य का बिल 2.47 लाख रुपये लगाया था। बिल पास करने के लिए आरोपी यंत्री ने 10% यानी लगभग 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।
ईओडब्ल्यू से प्राप्त जानकारी के अनुसार दमोह निवासी रोहित बरौलिया ने सिहोरा ब्लॉक में हैंडपंप मेंटेनेंस के कार्य का ठेके लिया था। कार्य पूरा करने के बाद उसने दमोह नाका स्थित मुख्य कार्यालय में 2 लाख 47 हजार रुपये का बिल लगाया था। बिल पास करने के लिए कार्यपालन यंत्री शरद कुमार सिंह द्वारा बिल की राशि का 10 प्रतिशत रिश्वत के रूप में ठेकेदार से मांगी थी। ठेकेदार ने इस संबंध में जबलपुर आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो के एसपी अनिल विश्वकर्मा से लिखित में शिकायत की थी।

Leave a Reply