मध्य प्रदेश में देर रात बदले गए CM के OSD समेत 7 आईपीएस अधिकारी, इंदौर पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता होंगे मुख्यमंत्री के नए ओएसडी; 10 अगस्त को भी आधी रात किए गए थे 47 IAS-IPS के तबादले

You are currently viewing मध्य प्रदेश में देर रात बदले गए CM के OSD समेत 7 आईपीएस अधिकारी, इंदौर पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता होंगे मुख्यमंत्री के नए ओएसडी; 10 अगस्त को भी आधी रात किए गए थे 47 IAS-IPS के तबादले

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्य प्रदेश में मंगलवार की रात को मुख्यमंत्री के ओएसडी सहित 7 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, वर्तमान ओएसडी राजेश हिंगणकर की जगह इंदौर के पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता को मुख्यमंत्री का ओएसडी नियुक्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि राजेश हिंगणकर 31 अक्टूबर को रिटायर हो रहे हैं।

इसके अलावा, उज्जैन के आईजी संतोष सिंह को इंदौर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। इसी प्रकार, अपर आयुक्त परिवहन उमेश जोगा को उज्जैन का एडीजी नियुक्त किया गया है।

गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार, जबलपुर, देवास सहित 3 जिलों के पुलिस अधीक्षकों का भी तबादला किया गया है। इससे पूर्व, प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने 10 अगस्त की रात को 47 IAS और IPS अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया था। इस आदेश में 8 जिलों के कलेक्टर और 7 जिलों के पुलिस अधीक्षक शामिल थे।

Leave a Reply