उज्जैन महाकाल मंदिर की दीवार ढहने की घटना:CM डॉ. मोहन यादव ने घटना पर जताया दुख, मृतक के परिजनों ने किया चक्काजाम; SDM करेंगे दीवार हादसे की जांच

You are currently viewing उज्जैन महाकाल मंदिर की दीवार ढहने की घटना:CM डॉ. मोहन यादव ने घटना पर जताया दुख, मृतक के परिजनों ने किया चक्काजाम; SDM करेंगे दीवार हादसे की जांच

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश के उज्जैन में भारी बारिश के चलते शुक्रवार शाम महाकाल मंदिर के पास करीब 20 साल पुरानी दीवार गिर गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला और 3 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गईं। वहीं, शनिवार सुबह करीब 11 बजे मृतक अजय योगी का शव रखकर परिजनों ने मोहन नगर चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। जिसके बाद उज्जैन-आगर रोड पर वाहनों की कतार लग गई।

प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, सरकारी नौकरी और दोषियों पर कार्रवाई की जाए। बता दें, लोगों ने यहाँ बरसते पानी में करीब ढाई घंटे तक प्रदर्शन किया। वहीं, मौके पर पहुंचे एसडीएम एलएन गर्ग, सीएसपी सुमित अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों की मांगें शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद लोगों ने प्रदर्शन खत्म किया।

ये है पूरा मामला 

जानकारी के अनुसार, हादसा महाकाल मंदिर के गेट नंबर 4 के सामने बड़ा गणपति के पास हुआ। यहां बरसते पानी के बीच महाराजवाड़ा स्कूल की पुरानी दीवार गिर गई। हादसे की सूचना मिलने पर प्रशासन, पुलिस, मंदिर प्रबंध समिति के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया। घायलों में अधिकतर पूजा सामग्री बेचने वाले दुकानदार हैं। रेस्क्यूकर्मियों ने घायलों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया है। वहीं, 2 गंभीर घायलों की इलाज के दौरान मौत हो गई।

CM यादव ने हादसे पर जताया दुःख 

हादसे की जानकारी मिलते ही सीएम डॉ. मोहन यादव ने घटना पर दुख जताया। उन्होंने X पर लिखा, “उज्जैन में महाराजवाड़ा स्कूल के समीप दीवार गिरने से स्थानीय दो लोगों की मृत्यु की अत्यंत ही दुखद घटना हुई है। घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया है। बाबा महाकाल दिवंगतों की आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।”

इतना ही नहीं, CM यादव ने मध्यप्रदेश शासन की ओर से मृतकों के परिवार को ₹4-4 लाख तथा घायलों को ₹50,000 की आर्थिक सहायता राशि देने के लिए भी निर्देश दिए हैं। CM ने कहा, “दुख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं।”

उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार ने कहा मामले की जांच एसडीएम करेंगे

हादसे पर उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार ने कहा, “पानी का बहाव तेज़ होने के कारण एक दीवार ढह गई और 4 लोग उसके नीचे दब गए। चारों को बचाकर अस्पताल भेजा गया, जिनमें से 2 लोगों की मौत हो गई और 2 को इंदौर रेफर किया गया…” उन्होंने बताया कि अब मामले की जांच एसडीएम करेंगे।

Leave a Reply