जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
देशभर में नवरात्रि की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 2024 में, शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर गुरुवार से शुरू होकर 12 अक्टूबर शनिवार तक चलेगी। बता दें, यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण और पवित्र त्योहार है, जो देवी दुर्गा की पूजा के लिए समर्पित है। नवरात्रि के दौरान, लोग अपने घरों में देवी दुर्गा की पूजा करते हैं और उनकी आराधना करते हैं।
वहीं, मध्यप्रदेश के रीवा में नवरात्रि के पहले दिन 3 अक्टूबर को नवनिर्मित अटल पार्क का उद्घाटन किया जाएगा। इसकी जानकारी प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने दी है। शुक्ल ने कहा कि लोकार्पण समारोह में देश के प्रसिद्ध सूफी और पार्श्व गायक कैलाश खेर अपने स्वरों का जादू बिखेरेंगे। साथ ही इस भव्य समारोह में हजारों लोग शामिल होंगे। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने संबंधित अधिकारियों को सभी के बैठने, साफ-सफाई, सुरक्षा, वाहनों की पार्किंग आदि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। वहीं, कलेक्टर प्रतिभा पाल ने समारोह के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी देते हुए कहा कि कार्यक्रम को लेकर सभी प्रकार की तैयारी शुरू की जा चुकी है, साथ ही कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं, ताकि जनता को किसी प्रकार की कोई तकलीफ न हो।
बता दें कि यह पार्क सिविल लाइन कॉलोनी में निर्मित किया गया है, जिसे कई पुराने जर्जर भवनों को गिराकर बनाया गया है, जो कि 10 एकड़ जमीन में फैला हुआ था और लगभग 90 साल पुराना हो चुका था। इसे लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गिराकर यहां पार्क का निर्माण किया गया है, जिसका नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर रखा गया है।