IAS अधिकारी अनुराग जैन होंगे एमपी के नए मुख्य सचिव, 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं अनुराग जैन; वर्तमान मुख्य सचिव वीरा राणा का आज कार्यकाल हो रहा खत्म

You are currently viewing IAS अधिकारी अनुराग जैन होंगे एमपी के नए मुख्य सचिव, 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं अनुराग जैन; वर्तमान मुख्य सचिव वीरा राणा का आज कार्यकाल हो रहा खत्म

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश को अपना नया मुख्य सचिव मिल गया है। दरअसल, सोमवार 30 सितंबर को वर्तमान मुख्य सचिव वीरा राणा का कार्यकाल खत्म हो रहा है। ऐसे में 1989 बैच के आईएएस अफसर अनुराग जैन मध्यप्रदेश के नए मुख्य सचिव होंगे। इसको लेकर आज सामान्य प्रशासन विभाग से आदेश जारी होंगे। बता दें, अनुराग जैन के नाम पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सहमति दे दी है। बता दें, वे अगस्त 2025 तक इस पद पर रहेंगे साथ ही प्रदेश के 35वें मुख्य सचिव होंगे।

1989 बैच के आईएएस अफसर हैं अनुराग जैन

बता दें, अनुराग जैन 1989 बैच के आईएएस अफसर हैं और काफी सीनियर भी हैं। अनुराग जैन 30 मई 2020 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे। वे 10 साल पहले पीएमओ में संयुक्त सचिव रह चुके हैं, साथ ही मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में सबसे अहम मंत्रालय रोड, ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे की कमान उन्हें सौंपी गई थी। वहीं, 2019 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद कमलनाथ सरकार ने उन्हें वित्त विभाग की जिम्मेदारी सौंपी थी। लेकिन मई 2020 में वे फिर से प्रतिनियुक्ति पर केंद्र चले गए। अनुराग जैन ने दिसंबर 2013 से फरवरी 2014 तक भारतीय निर्यात-आयात बैंक के कार्यवाहक अध्यक्ष और कार्यवाहक प्रबंध निदेशक के रूप में भी काम किया है।

भोपाल कलेक्टर रह चुके हैं अनुराग जैन

बता दें, अनुराग जैन भोपाल के कलेक्टर भी रहे हैं। मप्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दो बार सचिव रह चुके हैं। जैन वित्त प्रबंधन के अच्छे जानकार माने जाते हैं। इतना ही नहीं, अनुराग जैन की मध्यप्रदेश में पब्लिक सर्विसेज डिलीवरी एक्ट को लागू कराने में अहम भूमिका रही है। पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान में भी उनका अहम रोल रहा।

गौरतलब है कि 1988 बैच की आईएएस अधिकारी वीरा राणा को मार्च 2024 में रिटायर होना था, लेकिन मुख्य सचिव के रूप में उन्हें छह माह का एक्सटेंशन मिल गया था। अब 30 सितंबर को उनका कार्यकाल का अंतिम दिन है, इसलिए आज मध्य प्रदेश के नए मुख्य सचिव की नियुक्ति को लेकर घोषणा कर दी जाएगी।

Leave a Reply