जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने शानदार जीत हासिल की। यह मुकाबला रविवार यानी 6 अक्टूबर को ग्वालियर के माधवराव सिंधिया स्टेडियम में हुआ। बता दें, यह स्टेडियम इसी साल बनकर तैयार हुआ है और यह मैच इस स्टेडियम का पहला इंटरनेशनल मैच था।
बता दें, हार्दिक पंड्या ने अपने करियर में 5वीं बार विनिंग सिक्स लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। वहीं, सूर्यकुमार की कप्तानी में टीम इंडिया ने 128 रन का टारगेट 49 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया।
टीम इंडिया की जीत के बाद ग्वालियर में देर रात तक दिवाली जैसा जश्न मनाया गया, जहां फैंस तिरंगा लेकर खुशी से झूमने लगे। साथ ही इंडिया-इंडिया के नारे भी लगाए गए।
इस मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर ट्वीट कर टीम इंडिया की इस धमाकेदार जीत पर बधाई दी। उन्होंने लिखा, “विजयी भवः! ग्वालियर की धरती पर आयोजित T-20 #INDvsBAN मैच में भारतीय टीम की यह ऐतिहासिक और शानदार जीत क्रिकेट प्रेमियों के लिए अविस्मरणीय पल है! दर्शकों के उत्साह और रोमांच से सराबोर श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में जीत का डंका बजाकर ‘टीम इंडिया’ ने आज क्रिकेट के इतिहास में एक सुनहरा अध्याय जोड़ दिया है। ग्वालियर-चंबल के मेरे सभी क्रिकेट प्रेमियों को इस धमाकेदार जीत की बधाई…”