जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
बांधवगढ़ नेशनल पार्क में 10 हाथियों की मौत का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि अब एक और घटना सामने आई है। शनिवार, 2 नवंबर को देवरा गांव में हाथियों ने आतंक मचा दिया। खबरों के मुताबिक, हाथियों ने 3 लोगों को कुचल दिया, इनमें से 2 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत नाजुक है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे जंगल में न जाएं।
वहीं, हाथी के हमले से 2 लोगों की मौत और एक व्यक्ति के घायल होने पर वन विभाग के SDO कुलदीप त्रिपाठी ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि कुछ हाथी देवरी कलां गांव में आ गए हैं। एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जिसके बाद हमारी टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि जब हाथी जंगल की तरफ जा रहे थे, तब वहां एक और आदमी मृत पाया गया। कुल मिलाकर दो लोग मारे गए और एक घायल हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारी टीम सतर्क है और गश्त कर रही है। बता दें, वन विभाग हाथियों को रेस्क्यू करने के प्रयास कर रहा है। फिलहाल ये साफ नहीं है कि ये हाथी बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के हैं या कहीं और से आए हैं।
वहीं, वन राज्य मंत्री दिलीप सिंह अहिरवार आज उमरिया जिले के चंदिया तहसील के बांका और देवरी गांव पहुंचे। उन्होंने हाथियों के हमले में मारे गए रामरतन और खेरूकोल के परिवारों से मिलकर अपनी संवेदनाएँ व्यक्त की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया और मृतक खैरूकोल के घर जाकर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक बहुत ही दुखद घटना है। उन्होंने मृतक खैरूकोल की बेटी सपना कोल को 8 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का पत्र भी सौंपा। अहिरवार ने कहा कि सपना की पढ़ाई और छात्रावास में रहने की सुविधाओं के साथ-साथ अन्य मदद भी दी जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस कठिन समय में राज्य सरकार और वन विभाग पीड़ित परिवारों के साथ हैं और हर संभव सहायता करेंगे।