सीधी जिले में महिला ने फर्जी सब इंस्पेक्टर बनकर 70 हजार रुपये ठगे, नौकरी दिलाने के नाम पर की ठगी

You are currently viewing सीधी जिले में महिला ने फर्जी सब इंस्पेक्टर बनकर 70 हजार रुपये ठगे, नौकरी दिलाने के नाम पर की ठगी

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश के सीधी जिले में एक महिला ने खुद को फर्जी सब इंस्पेक्टर बताकर दूसरी महिला को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया और उससे 70 हजार रुपये ठग लिए। घटना जमोड़ी थाना क्षेत्र के गांव तेंदुआ की है, जहां शांति साकेत नामक महिला से आरोपी रेखा उर्फ अनारकली साकेत ने सरकारी नौकरी दिलवाने का वादा किया। शांति ने आरोपी के झांसे में आकर 70 हजार रुपये दिए, लेकिन जब नौकरी नहीं मिली, तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

बता दें, आरोपी महिला ने खुद को थानेदार बताकर शांति से रुपये लिए थे। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से थानेदार की वर्दी व अन्य सामान भी बरामद किया। आरोपी महिला की पहचान सिंगरौली जिले के देवसर क्षेत्र की निवासी रेखा साकेत के रूप में हुई, जो कुछ महीने पहले सीधी में आई थी और अपने बच्चे को स्कूल में दाखिल करवा चुकी थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ धोखाधड़ी और ठगी की धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

वहीं, इस घटना ने सरकारी नौकरी के लालच में ठगी की एक और मिसाल पेश की है, जहां आरोपी महिला ने अपनी पहचान और पद का गलत इस्तेमाल कर लोगों को धोखा दिया। पुलिस अब आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply