इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कजिन की शादी में मचाई धूम, बुंदेलखंड लोकगीत “फंस गई जल मछली” पर थिरकते आए नज़र

You are currently viewing इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कजिन की शादी में मचाई धूम, बुंदेलखंड लोकगीत “फंस गई जल मछली” पर थिरकते आए नज़र

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार उनके राजनीतिक कार्यों से नहीं, बल्कि एक अलग ही कारण से। हाल ही में उनका एक डांस करते हुए वीडियो सामने आया, जो अब चर्चा का विषय बन चुका है।

दरअसल, यह वीडियो 22 नवंबर को रास वृंदावन गार्डन में आयोजित कजिन की शादी के महिला संगीत कार्यक्रम का है, जहां महापौर अपने परिवार के साथ पहुंचे थे। वीडियो में महापौर पुष्यमित्र भार्गव को बुंदेलखंड के लोकगीत “फंस गई जल मछली” पर डांस करते हुए देखा जा सकता है। वे पूरी मस्ती और जोश के साथ इस लोकगीत की धुन पर थिरक रहे हैं। साथ ही मंच पर उनके परिवार के अन्य सदस्य भी उनके साथ ताल से ताल मिलाकर डांस कर रहे हैं।

बता दें, यह वीडियो रविवार को सामने आया जिसे उनके परिवार के ही एक सदस्य ने शूट किया था।

देखे वीडियो :

Leave a Reply