जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश के ग्वालियर का नाम अब विज्ञान की दुनिया में एक नई मिसाल के रूप में उभर रहा है। दरअसल, यहाँ 12वीं के छात्र मेधांश त्रिवेदी ने अपनी मेहनत और कौशल से एक ऐसा ड्रोन तैयार किया है, जिसमें इंसान भी बैठकर उड़ान भर सकते हैं।
जी हाँ, मेधांश त्रिवेदी, जो सिंधिया स्कूल के छात्र हैं, उन्होंने इंटरनेट पर ड्रोन बनाने की तकनीक सीखी और तीन महीने में 3.50 लाख रुपए की लागत से इसे तैयार किया। मेधांश ने इस ड्रोन को ‘MLDT-1’ नाम दिया है। बता दें, इस ड्रोन में 45 हॉर्स पॉवर का इंजन है और यह 80 किलो वजन वाले व्यक्ति को भी 6 मिनट तक हवा में ले जा सकता है। वही, इस ड्रोन की अधिकतम रफ्तार 60 किमी प्रति घंटा है।
फिलहाल, इसे सुरक्षा कारणों से केवल 10 मीटर की ऊंचाई तक उड़ाया जा रहा है, लेकिन बिना किसी व्यक्ति के इस ड्रोन की उड़ान सीमा 4 किलोमीटर तक जा सकती है। मेधांश ने बताया कि इस ड्रोन को तैयार करने में उन्हें कई कठिनाइयाँ भी सामने आईं, लेकिन उनके शिक्षक और परिवार के लोगों की मदद से वह अपने सपने को साकार करने में सफल हुए हैं। वहीं, मेधांश का कहना है कि उसने चीन के ड्रोन देखे थे, जिससे उसे प्रेरणा मिली और उसने इस तकनीक पर काम करना शुरू किया। अब उसका सपना है कि वह अपनी एयर टैक्सी कंपनी शुरू करे और लोगों को सस्ता हेलिकॉप्टर मुहैया कराए। हालांकि, वह जानता है कि अपने इस बड़े सपने को पूरा करने में कई चुनौतियाँ आएंगी, लेकिन उसका विश्वास है कि मेहनत से वह इसे संभव बना सकता है।