वीर बाल दिवस: मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारे में टेका मत्था, साहिबजादों के बलिदान को किया नमन

You are currently viewing वीर बाल दिवस: मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारे में टेका मत्था, साहिबजादों के बलिदान को किया नमन

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

आज वीर बाल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हमीदिया रोड स्थित गुरुद्वारा पहुंचकर गुरु गोबिंद सिंह जी और उनके चारों साहिबजादों के बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने गुरुद्वारे में मत्था टेका और चार साहिबजादों के शौर्य और बलिदान पर केंद्रित डॉक्यूमेंट्री देखी।

मुख्यमंत्री ने इस विशेष मौके पर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, “26 दिसंबर गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों का बलिदान दिवस है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा घोषणा होने पर आज ये दिन सारे देश में बाल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। मैं सच्चे अर्थों में गुरु गोबिंद सिंह के परिवार के बलिदान को स्मरण कर रहा हूं। मुझे इस बात का संतोष है कि हमने किसी और दिन बाल दिवस मनाने की गलती को संशोधित किया है… ये हमारे लिए पराक्रम, श्रद्धा और आस्था का दिन है…”

उल्लेखनीय है कि गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहबजादों की शहादत को हर साल 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस साल मध्यप्रदेश सरकार इसे बड़े स्तर पर मनाने की तैयारी कर रही है। प्रत्येक जिला मुख्यालय पर स्थानीय सहयोग से ‘वीर बाल दिवस’ को केंद्र में रखते हुए पंजाबी साहित्य, पंजाबी बोली, पंजाबी गीत-संगीत आदि पर केंद्रित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा।

Leave a Reply