ईडी का बड़ा एक्शन: सौरभ शर्मा के तीन शहरों में स्थित ठिकानों पर एक साथ ED की रेड! भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में सर्चिंग जारी….

You are currently viewing ईडी का बड़ा एक्शन: सौरभ शर्मा के तीन शहरों में स्थित ठिकानों पर एक साथ ED की रेड! भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में सर्चिंग जारी….

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्य प्रदेश में आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी है। 27 दिसंबर, शुक्रवार को सुबह ईडी के अधिकारियों ने सौरभ के भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में स्थित ठिकानों पर एक साथ छापे मारे। ईडी के अधिकारी तीनों शहरों में सीआरपीएफ के जवानों की मौजूदगी में सर्चिंग कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, इस कार्रवाई के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि सौरभ भोपाल के अरेरा कॉलोनी में बंगला नंबर E-7/78 में निवास करता है, जिसे उसने 2015 में सवा दो करोड़ रुपए में खरीदा था। वहीं, जबलपुर में सौरभ शर्मा का ससुराल है। सूत्रों के अनुसार, सौरभ ने अपनी पत्नी दिव्या के भाई शुभम तिवारी के नाम पर करोड़ों का निवेश किया है।

इसके अतिरिक्त, लोकायुक्त की जांच में यह भी पता चला है कि सौरभ इस समय दुबई में है, जबकि उसके भोपाल स्थित आवास पर केवल उसकी मां और एक नौकर मौजूद हैं। अब लोकायुक्त टीम उसके दुबई कनेक्शन की गहराई से जांच कर रही है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि लोकायुक्त ने 19 दिसंबर को आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के निवास और कार्यालय पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में लोकायुक्त को 2.95 करोड़ रुपये नकद, दो क्विंटल चांदी की सिल्लियां, सोने-चांदी के आभूषण और कई संपत्तियों के दस्तावेज प्राप्त हुए। वहीं, गुरुवार रात भोपाल के मेंडोरी के जंगल में एक कार से 54 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए। यह कार सौरभ के मित्र चेतन सिंह की थी, जिसके बाद से जब्त किए गए सोने और नकद राशि को सौरभ से जोड़कर देखा जाने लगा।

Leave a Reply