गोल्डन गर्ल्स का कमाल! U-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप पर फिर लहराया तिरंगा, साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से रौंदा; मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दी बधाई

You are currently viewing गोल्डन गर्ल्स का कमाल! U-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप पर फिर लहराया तिरंगा, साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से रौंदा; मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने  भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दी बधाई

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम ने इतिहास दोहराते हुए लगातार दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा जमा लिया है! रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी और यह जीत 52 गेंद शेष रहते दर्ज की गई। बता दें, साल 2023 में हुए पहले टूर्नामेंट में भी भारत ने बाजी मारी थी, और अब 2024 में भी लड़कियों ने कमाल कर दिखाया है।

मैच का पूरा हाल: कैसे भारतीय टीम ने चटकाई जीत?

रविवार को कुआलालंपुर के मैदान में जब साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, तो शायद उन्होंने सोचा भी नहीं होगा कि उनकी पारी सिर्फ 82 रन पर सिमट जाएगी। भारतीय गेंदबाजों ने ऐसी घातक बॉलिंग की कि पूरी अफ्रीकी टीम 20 ओवर भी नहीं टिक सकी और 82 रन पर ऑलआउट हो गई।

अब बारी थी टीम इंडिया की बैटिंग की! भारतीय टीम ने 11.2 ओवर में सिर्फ 1 विकेट के नुकसान पर 83 रन बनाकर टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया और लगातार दूसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।

गोंगडी त्रिषा बनीं “फाइनल की सुपरस्टार”!

गोंगडी त्रिषा ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 44 रन की शानदार पारी खेली और 3 विकेट भी चटकाए। उनके इस दमदार खेल की वजह से उन्हें “प्लेयर ऑफ द फाइनल” और “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” के खिताब से नवाजा गया। सबसे खास बात यह रही कि त्रिषा ने अपना अवॉर्ड अपने पिता को समर्पित किया, जिससे यह जीत और भी भावुक कर देने वाली बन गई।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दी बधाई

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भारत की अंडर-19 विमेन्स टी-20 क्रिकेट टीम द्वारा विश्व कप जीतने पर बधाई और शुभकामनायें दीं। उन्होंने कहा कि विमेन्स टीम ने यह प्रतियाेगिता दूसरी बार जीती है। फाइनल मैच में लगातार दक्षिण अफ्रीका की टीम को हराकर भारतीय टीम ने यह गौरव हासिल किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने टीम की सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

सोशल मीडिया पर जश्न का माहौल

टीम इंडिया की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर #U19WorldCupChampions ट्रेंड करने लगा। फैंस और क्रिकेट दिग्गजों ने जमकर तारीफें कीं। खुद बीसीसीआई और कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इस जीत को भारतीय महिला क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक बताया।

बीसीसीआई, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और हरमनप्रीत कौर जैसे क्रिकेट दिग्गजों ने टीम को बधाई दी।

फैंस ने टीम इंडिया की जमकर तारीफ की और इस जीत को भारतीय महिला क्रिकेट के लिए “नए युग की शुरुआत” बताया।

पिछली बार भी भारत ने मचाया था धमाल!

2023 में जब पहली बार महिला U-19 टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था, तब भी टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। इस बार भी लड़कियों ने उसी जोश और जज़्बे को बनाए रखा और खिताब को भारत में ही रखा।

Leave a Reply