कूनो नेशनल पार्क में फिर गूंजी चीतों की किलकारी! वीरा ने दिए 2 नन्हे शावकों को जन्म, चीता परिवार बढ़कर हुआ 26; केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और CM यादव ने जताई ख़ुशी

You are currently viewing कूनो नेशनल पार्क में फिर गूंजी चीतों की किलकारी! वीरा ने दिए 2 नन्हे शावकों को जन्म, चीता परिवार बढ़कर हुआ 26; केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और CM यादव ने जताई ख़ुशी

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क में मंगलवार को एक बार फिर खुशियों की गूंज सुनाई दी, जब मादा चीता वीरा ने दो नन्हे शावकों को जन्म दिया। इस खुशखबरी के साथ ही कूनो में अब कुल 26 चीते हो गए हैं, जिनमें 14 शावक और 12 वयस्क चीते शामिल हैं।

मध्यप्रदेश बना ‘चीतों की धरती’

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस हर्षित अवसर पर X (पूर्व में ट्विटर) पर शावकों की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “नन्हे चीतों की किलकारी से फिर गूंजा कूनो! मध्यप्रदेश की ‘जंगल बुक’ में 2 चीता शावकों की दस्तक।” उन्होंने आगे लिखा, “मुझे यह जानकारी साझा करते हुए अत्यंत आनंद की अनुभूति हो रही है कि मध्यप्रदेश की धरती पर चीतों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। आज मादा चीता वीरा ने 2 नन्हें शावकों को जन्म दिया है, मध्यप्रदेश की धरती पर चीता शावकों का स्वागत है एवं प्रदेशवासियों को इन नन्हें शावकों के आगमन पर हार्दिक बधाई प्रेषित करता हूं। प्रोजेक्ट से संबंधित सभी अधिकारियों, चिकित्सकों एवं फील्ड स्टाफ को बधाई; जिनके अथक परिश्रम के परिणामस्वरूप आज मध्यप्रदेश को ‘चीतों की धरती’ के नाम से भी जाना जाता है। प्रदेश में चीतों का कुनबा निरंतर बढ़ने से प्रदेश के पर्यटन को नई उड़ान मिल रही है जिससे रोजगार के नए द्वार खुल रहे हैं। हम चीतों के साथ ही समस्त वन्यजीवों के संरक्षण, संवर्धन एवं पुनर्स्थापन हेतु सदैव तत्पर हैं।”

इसी के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को इस शानदार खबर की बधाई देते हुए कहा कि चीतों के संरक्षण से पर्यटन और रोजगार को भी नई उड़ान मिलेगी।

केंद्रीय वन मंत्री ने दी शुभकामनाएं

केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने भी सोशल मीडिया पर खुशी जताते हुए लिखा, “बसंत ऋतु की शुरुआत के साथ, कूनो की हवा में अंतहीन खुशी और उत्साह भर जाता है क्योंकि हम कूनो राष्ट्रीय उद्यान में दो नए चीता शावकों के आगमन का स्वागत करते हैं! दक्षिण अफ्रीका के त्वालू कालाहारी रिजर्व से लाई गई मादा चीता वीरा, उम्र लगभग 5 वर्ष, ने आज 2 शावकों को जन्म दिया है और हम उनके द्वारा लाई गई आशा और भविष्य का जश्न मनाते हैं। उन सभी को बधाई जो इस खूबसूरत पल को संजोते हैं और विशेष रूप से अधिकारियों, पशु चिकित्सकों और फील्ड स्टाफ की टीम को जो प्रोजेक्ट चीता के लिए दिन-रात अथक परिश्रम कर रहे हैं। पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में, भारत एक स्थायी कल के लिए अपने वन्य जीवन का संरक्षण और सुरक्षा करना जारी रखेगा। शावकों सहित चीतों की कुल संख्या अब 26 है।”

भारत में चीतों की बढ़ती संख्या वन्यजीव संरक्षण की एक बड़ी सफलता है। कूनो नेशनल पार्क अब सिर्फ चीतों के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए वन्यजीव संरक्षण का एक अनोखा केंद्र बनता जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें, वन्यजीव विशेषज्ञ, चिकित्सक और फील्ड स्टाफ लगातार इन शावकों पर नजर रखेंगे, ताकि उनका बेहतर विकास हो सके।

Leave a Reply