Mahakumbh 2025: त्रिवेणी संगम में आस्था का महासंगम, 8 फरवरी को राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा करेंगे पवित्र स्नान; 171 श्रद्धालुओं की सूची तैयार, राजस्थान मंडप में ठहरेंगे मेहमान

You are currently viewing Mahakumbh 2025: त्रिवेणी संगम में आस्था का महासंगम, 8 फरवरी को राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा करेंगे पवित्र स्नान; 171 श्रद्धालुओं की सूची तैयार, राजस्थान मंडप में ठहरेंगे मेहमान

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

प्रयागराज में महाकुंभ का दिव्य और भव्य आयोजन जारी है। अब तक 35 करोड़ से भी अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं, और यह संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। इस अद्भुत आध्यात्मिक मेले में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी 8 फरवरी को परिवार सहित संगम स्नान के लिए आ रहे हैं। उनके साथ मंत्रिपरिषद, विधायक और अधिकारी भी इस महायात्रा का हिस्सा बनेंगे।

त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगे राजस्थान के सीएम

महाकुंभ को सनातन आस्था का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है। इस बार राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की महाकुंभ यात्रा विशेष चर्चा में है। 8 फरवरी को वे अपने परिवार और राज्य के अन्य गणमान्य सदस्यों के साथ प्रयागराज पहुंचेंगे और संगम में पुण्य स्नान करेंगे। उनके साथ मंत्रिपरिषद के लगभग सभी सदस्य, BJP के विधायक और आला अधिकारी भी इस महास्नान में भाग लेंगे।

171 श्रद्धालुओं की सूची तैयार, राजस्थान मंडप में ठहरेंगे मेहमान

राजस्थान से आने वाले श्रद्धालुओं और अधिकारियों के लिए 171 सदस्यों की सूची तैयार कर ली गई है। इस सूची में मुख्य सचिव (CS) सुधांश पंत, डीजीपी (DGP) यूआर साहू, सीएम एसीएस (ACS) शिखर अग्रवाल, जोगाराम समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। सभी श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था प्रयागराज के राजस्थान मंडप में की गई है। यह यात्रा केवल एक दिन की होगी, लेकिन इस दौरान सभी श्रद्धालु कुंभ के अद्भुत दृश्यों और आध्यात्मिक माहौल का अनुभव करेंगे।

बता दें कि पिछले महीने 19 जनवरी को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महाकुंभ में त्रिवेणी संगम घाट पर स्नान किया था. मां गंगा की पूजा अर्चना कर देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की. इस दौरान सीएम ने महाकुंभ में जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद, तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरू रामभद्राचार्य, निरंजनी पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर कैलाशगिरी से भेंट कर आशीर्वाद भी लिया. साथ ही मुख्यमंत्री ने आचार्य मृदुल कृष्ण महाराज के श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण किया.

जानकारी के लिए बता दें, महाकुंभ 2025 में अब तक 35 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। प्रशासन के अनुसार, यह आंकड़ा 40 करोड़ से अधिक जा सकता है। 13 जनवरी से शुरू हुआ यह आध्यात्मिक मेला 26 फरवरी तक चलेगा, और आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या और भी बढ़ने की संभावना है।

बता दें, महाकुंभ में देश-विदेश के कई मशहूर लोग आकर स्नान कर चुके हैं। योगी कैबिनेट के साथ-साथ गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी संगम में डुबकी लगा चुके हैं।

Leave a Reply