पीएम मोदी का दो दिवसीय मध्यप्रदेश दौरा: 24 फरवरी को भोपाल में करेंगे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ, बागेश्वर धाम में रख सकते है कैंसर अस्पताल की आधारशिला

You are currently viewing पीएम मोदी का दो दिवसीय मध्यप्रदेश दौरा: 24 फरवरी को भोपाल में करेंगे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ, बागेश्वर धाम में रख सकते है कैंसर अस्पताल की आधारशिला

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल जल्द ही दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) का केन्द्र बनेगा, जहां देश-विदेश के 60 से अधिक देशों के हाई कमिश्नर, राजनयिक, और 100 से ज्यादा बड़े उद्योगपति शामिल होंगे। इस समिट का शुभारंभ 24 फरवरी को सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी 23 फरवरी को भोपाल पहुंचकर राजभवन में विश्राम करेंगे और फिर 24 फरवरी के उद्घाटन से पहले इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेंगे।

पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, पियूष गोयल, नितिन गडकरी और माइनिंग मंत्री जीकिशन रेड्डी भी इस समिट में भाग लेंगे। माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश दौरे के दौरान पीएम मोदी छतरपुर के बागेश्वर धाम में एक कैंसर अस्पताल की आधारशिला रख सकते हैं। यह अस्पताल क्षेत्र के लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का बड़ा केंद्र होगा। सरकार के स्तर पर इसकी पूरी तैयारी की जा रही है। हालांकि पीएमओ से अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन पीएम मोदी के संभावित छतरपुर दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं।

जानकारी के लिए बता दें, भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश-विदेश के 60 से अधिक देशों के हाई कमिश्नर, राजनयिक, और 100 से ज्यादा बड़े उद्योगपति शामिल होंगे। रिलायंस के मुकेश अंबानी, अडानी ग्रुप के गौतम अडानी, टाटा ग्रुप के एन चंद्रशेखरन, विप्रो के अजीम प्रेमजी, महिंद्रा के आनंद महिंद्रा, भारती एंटरप्राइजेज के सुनील भारती मित्तल, आईटीसी के संजीव पुरी, बजाज फिनसर्व के संजीव बजाज और डॉ. रेड्डी लैब के सतीश रेड्डी समेत कई दिग्गज उद्योगपतियों ने इस समिट में हिस्सा लेने की सहमति दे दी है। अब तक लगभग 10,000 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं, और 1,000 विदेशी मेहमान भी इस महोत्सव में शामिल होने वाले हैं।

समिट के दौरान पहली बार ‘एमपी पवेलियन एक्सपीरियंस जोन’ का भी निर्माण किया जा रहा है, जहां मध्य प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, इतिहास और उद्योग की ताकत को प्रदर्शित किया जाएगा। इस जोन में वीआईपी मेहमानों और निवेशकों को राज्य के व्यापारिक अवसरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी, साथ ही टेक्सटाइल, ऑटोमोबिलिटी, और फार्मा सेक्टर की प्रमुख कंपनियों की प्रदर्शनी भी होगी।

बता दें, मध्य प्रदेश सरकार ने इन्वेस्ट पोर्टल के जरिए अब तक 3 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त किए हैं, और अनुमान है कि समिट के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 7 लाख करोड़ रुपये तक पहुँच जाएगा। यह निवेश सोलर, माइनिंग, टेक्सटाइल, ऑटोमोबिलिटी, और फूड प्रोसेसिंग क्षेत्रों में किया जाएगा, जिससे राज्य में लाखों लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। इसके अलावा, मेहमानों के भव्य स्वागत की तैयारियों में एयरपोर्ट पर 25 जेट विमानों की पार्किंग, 40-50 होम स्टे, और एक टेंट सिटी शामिल हैं, ताकि उन्हें एक शानदार अनुभव दिया जा सके।

वहीं, समिट के चलते 24-25 फरवरी को भोपाल का वन विहार राष्ट्रीय उद्यान पर्यटकों के लिए बंद रहेगा, ताकि मेहमानों की सुरक्षा और सुविधाओं का ध्यान रखा जा सके। इसके अलावा, सीआईआई की नेशनल काउंसिल मीटिंग 23 फरवरी को मिंटो हॉल में आयोजित होगी।

Leave a Reply