मध्यप्रदेश में सर्दी की वापसी! 11 शहरों में गिरा तापमान, ग्वालियर में सबसे ज्यादा ठंडक

You are currently viewing मध्यप्रदेश में सर्दी की वापसी! 11 शहरों में गिरा तापमान, ग्वालियर में सबसे ज्यादा ठंडक

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश में फरवरी की शुरुआत के साथ ही मौसम ने करवट ले ली है! बुधवार को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत 11 शहरों में दिन का तापमान 30 डिग्री से नीचे चला गया। ग्वालियर में तापमान में सबसे अधिक 3.7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई और पारा 27.8 डिग्री तक लुढ़क गया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, यह ठंड अगले दो दिनों तक यूं ही बनी रहेगी, जिससे प्रदेश के कई इलाकों में सर्द हवाओं का असर महसूस किया जा सकता है।

क्यों बदला मौसम का मिजाज?

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय हो चुका है, जिसके चलते मध्यप्रदेश में तापमान में गिरावट आई है। रात का पारा भी और नीचे जा सकता है। हालांकि, 14 और 15 फरवरी तक यही स्थिति बनी रहेगी, जिसके बाद धीरे-धीरे गर्मी दस्तक दे सकती है।

किन शहरों में ठंड बढ़ी?

बुधवार को प्रदेश के कई शहरों में दिन का तापमान गिरा:
भोपाल – 28.8°C
इंदौर – 28.8°C
ग्वालियर – 27.8°C
पचमढ़ी – 26.1°C
नरसिंहपुर – 28°C
नौगांव – 28.1°C
सीधी – 29.8°C
मलाजखंड – 29.2°C

वहीं, दूसरी ओर दमोह, जबलपुर, रीवा, सतना, उज्जैन और शिवपुरी जैसे शहरों में तापमान 30 डिग्री से ऊपर बना रहा। खंडवा में 33.1°C और खरगोन में 33°C के साथ सबसे अधिक गर्मी दर्ज की गई।

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

  •  13 फरवरी: हल्की ठंड बनी रहेगी, लेकिन दोपहर में कुछ शहरों में गर्मी महसूस होगी।
  •  14 फरवरी: दिन-रात के तापमान में मामूली गिरावट आएगी, लेकिन उसके बाद गर्मी फिर से बढ़ने लगेगी।

क्या होगी बारिश?

फिलहाल, मौसम विभाग ने बारिश की संभावना को नकार दिया है। हालांकि, फरवरी में कई और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो सकते हैं, जिससे तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव बना रहेगा।

 

Leave a Reply