विक्की कौशल की ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल – ‘फाइटर’, ‘पद्मावत’ और ‘दंगल’ को पछाड़ा: सिनेमाघरों में भी मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स, वर्ल्डवाइड कलेक्शन 150 करोड़ पार!

You are currently viewing विक्की कौशल की ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल – ‘फाइटर’, ‘पद्मावत’ और ‘दंगल’ को पछाड़ा: सिनेमाघरों में भी मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स, वर्ल्डवाइड कलेक्शन 150 करोड़ पार!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त ‘छावा’ की धूम मची हुई है! लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी यह ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा वैलेंटाइन डे (14 फरवरी) पर रिलीज हुई और पहले ही दिन 31 करोड़ का धमाकेदार कलेक्शन कर गई। विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म को हर गुजरते दिन के साथ जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, और अब तो इसने कई बड़े रिकॉर्ड्स भी तोड़ दिए हैं।

तीन दिन में ही 150 करोड़ के पार!
पहले वीकेंड में ही ‘छावा’ ने तहलका मचा दिया। तीसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 48.5 करोड़ की कमाई की, जिससे इसका कुल भारतीय कलेक्शन 116.5 करोड़ हो गया। वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन 148.65 करोड़ तक पहुंच चुका है।

छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (भारत)
पहला दिन: ₹31 करोड़
दूसरा दिन: ₹37 करोड़
तीसरा दिन: ₹48.5 करोड़
 कुल (तीन दिन का भारत कलेक्शन): ₹116.5 करोड़

रिकॉर्ड्स पर रिकॉर्ड्स!
छावा पहले वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाने वाली विक्की कौशल की पहली फिल्म बन गई है। इसने ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की ‘फाइटर’, दीपिका पादुकोण की ‘पद्मावत’, प्रभास की ‘कल्कि 2898 ए.डी.’, कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ और यहां तक कि आमिर खान की ‘दंगल’ जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है ।

छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की कहानी पर आधारित इस फिल्म में विक्की कौशल ने दमदार अभिनय किया है। बड़े स्तर पर शूट किए गए युद्ध दृश्य, ग्रैंड सेट्स और शानदार परफॉर्मेंस के चलते दर्शकों का प्यार इस फिल्म को मिल रहा है। फिल्म को देखने के लिए थिएटर्स हाउसफुल चल रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इसकी धूम है, और क्रिटिक्स ने भी इसे ब्लॉकबस्टर करार दिया है। ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ‘छावा’ की कमाई का यह ग्राफ आगे और ऊंचा जा सकता है, और फिल्म जल्द ही 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है।

Leave a Reply