मध्यप्रदेश में बदलेगा मौसम! मार्च के पहले हफ्ते में बादल और बारिश के संकेत, 2 मार्च से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ; 4 मार्च से इंदौर-ग्वालियर में बारिश के आसार

You are currently viewing मध्यप्रदेश में बदलेगा मौसम! मार्च के पहले हफ्ते में बादल और बारिश के संकेत, 2 मार्च से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ; 4 मार्च से इंदौर-ग्वालियर में बारिश के आसार

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। फरवरी की शुरुआत में कड़ाके की ठंड के बाद अचानक तापमान में उछाल आया, लेकिन अब मार्च के पहले सप्ताह में एक बार फिर बादल छाने और हल्की बारिश होने के आसार बन रहे हैं।

दरअसल, 2 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) सक्रिय होगा, जिसका असर पूरे प्रदेश में नजर आएगा। खासकर 4 मार्च से इंदौर, ग्वालियर और चंबल संभाग में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश के आसार रहेंगे। इससे पहले, दिन और रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी होगी, जिससे गर्मी का असर थोड़ा तेज महसूस हो सकता है।

बता दें, बीते कुछ दिनों में रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पचमढ़ी में 10.2°C, कल्याणपुर में 10.3°C, शाजापुर के गिरवर में 11.2°C, उमरिया में 11.3°C, अशोकनगर के आंवरी में 11.6°C और मंडला में 12°C तापमान दर्ज किया गया। वहीं, फरवरी की शुरुआत में जहां तेज ठंड महसूस की गई, वहीं दूसरे सप्ताह से ठंड जैसे गायब हो गई। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर समेत कई शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री से अधिक बना रहा। दिन के तापमान की बात करें तो यह 34 डिग्री तक पहुंच चुका है।

बता दें, उत्तर-पश्चिम भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने से 4 मार्च से मध्यप्रदेश में इसका प्रभाव देखने को मिलेगा। इसके अलावा, एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी सक्रिय हो रहा है, जिससे भोपाल समेत कई शहरों में बादल छाए रहने की संभावना है।

अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम?

28 फरवरी: तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी, कुछ इलाकों में बादल छा सकते हैं।
1 मार्च: भोपाल, इंदौर समेत कई शहरों में दिन का तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है।

Leave a Reply