जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
छिंदवाड़ा में बर्ड फ्लू का आतंक अब इंसानों से पहले पालतू जानवरों तक पहुंच चुका है। जिले में बीते दिनों 18 बिल्लियों की अचानक मौत ने लोगों के होश उड़ा दिए। जब इनका सैंपल पुणे भेजा गया, तो 31 जनवरी को आई रिपोर्ट में दो बिल्लियों में H5N1 वायरस की पुष्टि हुई। यह भारत में पहली बार हुआ है कि बिल्लियों में यह घातक संक्रमण पाया गया।
जांच में सामने आया कि मृत बिल्लियों को विक्की चिकन सेंटर और नावेल्टी सेंटर से खरीदा गया कच्चा मांस खिलाया गया था, जिसके बाद इन दुकानों से लिए गए सैंपल में बर्ड फ्लू वायरस की पुष्टि हुई है।
वहीं, अब बिल्लियों की मौत के बाद प्रशासन ने संक्रमित क्षेत्र में रहने वाले 65 लोगों की जांच करवाई। राहत की बात यह रही कि सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग अब भी सतर्क है और लगातार निगरानी रख रहा है। प्रशासन ने संक्रमित क्षेत्र की सभी चिकन और मटन दुकानों को सील कर दिया है। साथ ही 40 हजार अंडे जब्त कर नष्ट कर दिए गए हैं। प्रशासन ने 500 मुर्गे-मुर्गियों को शहर के बाहर दफना कर दिया है और 9 वार्डों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।