पीथमपुर की रामकी एनवायरो फैक्ट्री में धधक रहा यूनियन कार्बाइड का ज़हर, 650 जवानों की घेराबंदी में जल रहा जहरीला कचरा; सुबह करीब 10 बजे शुरू हुई प्रक्रिया

You are currently viewing पीथमपुर की रामकी एनवायरो फैक्ट्री में धधक रहा यूनियन कार्बाइड का ज़हर, 650 जवानों की घेराबंदी में जल रहा जहरीला कचरा; सुबह करीब 10 बजे शुरू हुई प्रक्रिया

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

धधकते इंसीनरेटर, हवा में तैरते अनजाने ख़तरे, और पुलिस के 650 जवानों की घेराबंदी—पीथमपुर का तारपुरा गांव किसी युद्धभूमि से कम नहीं लग रहा। दरअसल, यूनियन कार्बाइड का वह ज़हर, जिसने भोपाल को मौत की नींद सुलाया था, अब पीथमपुर के तारपुरा गांव में रामकी एनवायरो फैक्ट्री में जल रहा है।

जी हाँ, यूनियन कार्बाइड के खतरनाक ज़हरीले कचरे को जलाने की प्रक्रिया पीथमपुर के तारपुरा गांव में रामकी एनवायरो फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे शुरू हो चुकी है। इस दौरान पहले ट्रायल रन में 10 टन कचरा नष्ट किया जाएगा। बता दें, कचरा जलाने की प्रक्रिया शुरू करने से करीब 5 घंटे पहले इंसीनरेटर को 850 डिग्री तापमान तक गर्म किया गया, जिसके बाद कचरा जलाने का कार्य शुरू हुआ।

बता दें, इस पूरी प्रक्रिया के दौरान पीथमपुर के तारपुरा गांव हाई अलर्ट पर है। चारों ओर पुलिस का सख्त पहरा है। फैक्ट्री के आस-पास और गांव में इंदौर देहात और धार जिले के 24 थानों के पुलिसकर्मी सुरक्षा-व्यवस्था संभाल रहे हैं। करीब 650 जवान शहर के अलग-अलग चौराहों, कॉलोनियों और तारपुरा गांव में मौजूद हैं। इतना ही नहीं, 10 से ज्यादा गाड़ियां शहर भर में गश्त कर रही हैं। इसके अलावा, फैक्ट्री के परिसर में स्पेशल आर्म्ड फोर्स के 130 जवान तैनात हैं। परिसर के बाहर डीएसपी रैंक के अधिकारी भी मौजूद हैं। वहीं, मौके पर मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी, धार के जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्र, एसपी मनोज कुमार सिंह और अन्य अधिकारी उपस्थित हैं। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम दो विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ कंपनी के परिसर के बाहर मौजूद है।

इसी के साथ तारपुरा गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। कुछ लोग डर के मारे गांव छोड़कर जा चुके हैं, तो बाकी अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं। इलाके में सख्त पहरा, बिना अनुमति किसी को भी जाने की इजाजत नहीं। यहाँ तक की किरायेदारों ने मकान खाली कर दिए, सड़कों पर सन्नाटा छा गया।

गौरतलब है कि एक जनवरी की रात को भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से लगभग 358 मीट्रिक टन जहरीला कचरा 10 कंटेनरों में भरकर पीथमपुर भेजा गया। इसे रामकी एनवायरो इंडस्ट्रीज में जलाने की योजना है। इस जहरीले कचरे के निष्पादन के खिलाफ पीथमपुर में लगातार तीन दिन तक विरोध प्रदर्शन हुए। इस दौरान आत्मदाह की कोशिश में दो युवक झुलस गए। जिसके बाद 4 जनवरी को तारपुरा गांव के पास स्थित रामकी एनवायरो इंडस्ट्रीज की फैक्ट्री पर पथराव किया गया, जिससे कुछ वाहनों के कांच टूट गए। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को फैक्ट्री के आसपास से हटाया और इस मामले में तीन मुकदमे दर्ज किए गए।

Leave a Reply