2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ा धमाका तय? गिल की दमदार तैयारी, रेस्ट-डे छोड़ मैदान में बहाया पसीना; असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर रहे मौजूद

You are currently viewing 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ा धमाका तय? गिल की दमदार तैयारी, रेस्ट-डे छोड़ मैदान में बहाया पसीना; असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर रहे मौजूद

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

रेस्ट-डे? ये शब्द शायद शुभमन गिल की डिक्शनरी में नहीं है। जी हाँ, गुरुवार को जब पूरी भारतीय टीम आराम कर रही थी, तब भारतीय उपकप्तान अकेले ही ICC अकादमी के मैदान पर पसीना बहाने पहुंच गए। उनके साथ टीम के थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट रघु और नुवान, और असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर मौजूद थे। इससे पहले, बुधवार को गिल टीम प्रैक्टिस में शामिल नहीं हुए थे, और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह अस्वस्थ थे। लेकिन अब उनकी तैयारी से साफ है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ कुछ खास करने के मूड में हैं।

दूसरी ओर, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी। ऐसे में खबरें हैं कि वह 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ आराम कर सकते हैं, ताकि 4 मार्च के सेमीफाइनल मुकाबले में पूरी तरह फिट होकर उतर सकें। भारत पहले ही बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है, इसलिए टीम किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहती।

अब सबकी निगाहें इस मैच पर टिकी हैं, जहां भारतीय टीम अपनी बेंच स्ट्रेंथ आजमा सकती है या फिर फुल स्ट्रेंथ टीम के साथ उतर सकती है। क्रिकेट के इस रोमांचक मोड़ पर हर फैन की धड़कनें तेज हो चुकी हैं। क्या भारत का विजयी रथ सेमीफाइनल तक बिना रुके दौड़ेगा? यह सवाल सबके मन में है।

Leave a Reply