बॉलीवुड का फेवरेट कपल बनने वाला है मम्मी-पापा! सिद्धार्थ-कियारा के घर गूंजेगी किलकारी, सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट; 7 फरवरी 2023 को हुई थी रॉयल वेडिंग

You are currently viewing बॉलीवुड का फेवरेट कपल बनने वाला है मम्मी-पापा! सिद्धार्थ-कियारा के घर गूंजेगी किलकारी, सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट; 7 फरवरी 2023 को हुई थी रॉयल वेडिंग

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है। इस पावर कपल ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया है, और सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट ने तहलका मचा दिया है। जी हाँ, 7 फरवरी 2023 को जैसलमेर में रॉयल शादी करने वाला यह कपल अब पेरेंटहुड की नई जर्नी शुरू करने जा रहा है।

कियारा और सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा- “हमारे जीवन की सबसे प्यारी खुशी जल्द आ रही है।” बस फिर क्या था। फैंस और सेलेब्स की बधाइयों की झड़ी लग गई।

नेहा धूपिया, ईशान खट्टर, रिया कपूर, शिबानी डांडेकर समेत बॉलीवुड के कई सितारों ने इस जोड़ी को ढेरों बधाइयाँ दीं। कमेंट सेक्शन में हार्ट और ब्लेसिंग इमोजी की बरसात होने लगी।

बता दें, कियारा और सिद्धार्थ ने 7 फरवरी 2023 को जैसलमेर में विवाह बंधन में बंधे। उनकी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।

Leave a Reply