बरसाना में लड्डूमार होली का उल्लास: सीएम योगी पहुंचे बरसाना, लाडलीजी मंदिर में की पूजा-अर्चना; भक्तों पर रसाए गुलाब के फूल, 8 मार्च को खेली जाएगी ऐतिहासिक लट्ठमार होली

You are currently viewing बरसाना में लड्डूमार होली का उल्लास: सीएम योगी पहुंचे बरसाना, लाडलीजी मंदिर में की पूजा-अर्चना; भक्तों पर रसाए गुलाब के फूल, 8 मार्च को खेली जाएगी  ऐतिहासिक लट्ठमार होली

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

बरसाना की पावन धरती पर होली का रंग पूरी तरह चढ़ चुका है। जहां एक ओर राधारानी के दरबार में भक्तों का सैलाब उमड़ा पड़ा है, वहीं लड्डूमार होली के उल्लास ने पूरे ब्रज को प्रेम, भक्ति और आनंद के रंगों में सराबोर कर दिया है। हजारों किलो लड्डुओं की बारिश, अबीर-गुलाल की बौछार और राधा-कृष्ण के प्रेम में डूबे भक्तों के उत्साह ने एक बार फिर इस परंपरा को भव्यता प्रदान की।

इस ऐतिहासिक आयोजन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए। उन्होंने बरसाना के प्रसिद्ध लाडलीजी मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और भक्तों पर गुलाब के फूल बरसाए। इस दौरान अपने संबोधन की शुरुआत सीएम योगी ने ‘राधे-राधे’ से की, फिर ‘यमुना मैया की जय’ और ‘बांके बिहारी लाल की जय’ जैसे नारे लगाए। 

सीएम योगी ने कहा – “यह हमारा सौभाग्य है कि बाबा विश्वनाथ का धाम काशी, मर्यादा पुरुषोत्तम राम की जन्मभूमि अयोध्या और श्रीकृष्ण की लीलाभूमि मथुरा, वृंदावन और बरसाना उत्तर प्रदेश में स्थित हैं।”

जानकारी के लिए बता दें, लड्डूमार होली का उत्सव 8 मार्च को होने वाली लट्ठमार होली से एक दिन पहले मनाया जाता है। इस दौरान लाडलीजी मंदिर में भक्तों पर हजारों किलो लड्डुओं की बारिश की जाती है। इस उत्सव के लिए मंदिर में बनी रसोई में विशेष रूप से 1,000 किलो शगुन के लड्डू तैयार किए गए हैं। वहीं, बरसाना, वृंदावन, मथुरा, गोवर्धन और नंदगांव की 950 से अधिक दुकानों में 9,000 किलो लड्डू बनाए गए हैं।

दरअसल, 8 मार्च को होने वाली लट्‌ठमार होली से एक दिन पहले शुक्रवार को राधा रानी की दासी फाग का निमंत्रण लेकर नंदगांव जाती है। वह अपने साथ एक मटके में गुलाल, पान बीड़ा, प्रसाद और इत्र लेकर जाती है। नंदगांव में इसका भव्य स्वागत होता है और वहां के हर घर में यह गुलाल वितरित किया जाता है। शाम करीब 4 बजे, नंदभवन से होली आमंत्रण की स्वीकृति का संदेश लेकर एक पंडा बरसाना पहुंचता है, जहां उनका राधाजी के महल में स्वागत-सत्कार किया जाएगा। इसके बाद पंडा को खाने के लिए ढेर सारे लड्डू दिए जाते हैं, और उन्हें देखकर उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता। वह नाचने लगता है और उन लड्डुओं को बांटने में लग जाता है। इसके बाद हजारों किलो लड्डू सबको बांटे जाएंगे। यह मजेदार नजारा लगभग 2 घंटे तक चलता रहेगा।

इसके अलावा राधारानी मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई हैं, जिनकी संख्या लाखों में पहुंच चुकी है। मंदिर प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। 500 से अधिक पुलिसकर्मी व्यवस्था संभाल रहे हैं, ताकि दर्शन सुचारू रूप से हो सकें।

स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 25 से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मी तैनात किए गए हैं। भक्तों को सुविधाजनक दर्शन का अवसर मिले, इसके लिए एक बार में 500-500 श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है।

लट्ठमार होली का अनोखा रंग – नंदगांव और बरसाना के बीच होली का अद्भुत संग्राम

8 मार्च को लट्ठमार होली खेली जाएगी, जिसमें बरसाना की गोपियां नंदगांव के ग्वालों को प्रेमपूर्वक लाठियों से मारती हैं और ग्वाले इसे बचकर खेलने का प्रयास करते हैं। यह परंपरा राधा-कृष्ण की अलौकिक प्रेमलीला का हिस्सा मानी जाती है

इस दौरान पूरा बरसाना अबीर-गुलाल से सराबोर हो जाएगा, और भक्ति, प्रेम और उल्लास का संगम देखने को मिलेगा

Leave a Reply