मध्यप्रदेश में होली का उल्लास चरम पर, सीएम डॉ. मोहन यादव ने गाया ‘होली रे रसिया’: सीएम हाउस में हुई रंगों की बौछार, बच्चों ने दी ब्रज होली की प्रस्तुति

You are currently viewing मध्यप्रदेश में होली का उल्लास चरम पर, सीएम डॉ. मोहन यादव ने गाया ‘होली रे रसिया’: सीएम हाउस में हुई रंगों की बौछार,  बच्चों ने दी ब्रज होली की प्रस्तुति

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

पूरे मध्यप्रदेश में होली का उल्लास चरम पर है। चौक-चौराहों, गलियों और मोहल्लों में रंगों की बौछार हो रही है। भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर होली का खास आयोजन हुआ, जहां ब्रज की होली खेली गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खुद ‘आज भोपाल में होली रे रसिया’ गाकर माहौल को संगीतमय बना दिया। मंच से फाल्गुनी गीतों की गूंज सुनाई दी और राधा-कृष्ण पर फूलों की बरसात की गई।

सीएम हाउस में आयोजित होली मिलन समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने डमरू बजाया और त्रिशूल संभालते हुए शिवमय रंग में सराबोर हो गए। इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा समेत कई सांसद, विधायक और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र भी सीएम हाउस पहुंचे और मुख्यमंत्री को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। पूरे आयोजन में भक्ति, उल्लास और संगीत का अद्भुत संगम देखने को मिला।

सीएम हाउस में होली मिलन समारोह में बाल कलाकारों ने ब्रज की होली का मनमोहक प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री ने खुद “होली के दिन दिल खिल जाते हैं” गाकर माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया। उपस्थित जनसमूह ने जमकर रंग खेला और एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।

 इस बार केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के भोपाल निवास पर होली का आयोजन नहीं होगा। बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह के निधन के चलते शिवराज सिंह ने होली पर कोई सार्वजनिक कार्यक्रम न करने का फैसला लिया है। वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी अपने विधानसभा क्षेत्र राऊ में कार्यकर्ताओं और जनता के बीच होली मनाएंगे।

बीजेपी और कांग्रेस कार्यालयों में भी उड़ेगा रंग-गुलाल
भोपाल स्थित भाजपा कार्यालय में दोपहर को होली मिलन समारोह का आयोजन होगा। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रंग-गुलाल उड़ाएंगे। उधर, कांग्रेस कार्यालय में भी कार्यकर्ता आपस में रंग-गुलाल लगाकर होली का उत्सव मनाएंगे।

Leave a Reply