जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश में इस बार गर्मी ने वक्त से पहले ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं! मार्च का महीना खत्म होते-होते सूरज आग बरसाने लगेगा, और ज्यादातर शहरों में पारा 40 डिग्री के पार चला जाएगा। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक लू चलने का अलर्ट जारी कर दिया है, जबकि अप्रैल और मई में 20 दिन तक हीट वेव की चेतावनी दी गई है। इस बार इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर-चंबल सबसे ज्यादा तपने वाले हैं।
वैसे तो मार्च की शुरुआत में ठंडक महसूस हुई थी, लेकिन अब सूरज ने अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिया है। होली के दिन भी गर्मी का जबरदस्त असर देखा गया, और अब तापमान हर दिन चढ़ता जा रहा है। खजुराहो, नर्मदापुरम, रतलाम और मंडला जैसे शहरों में तापमान पहले ही 39 डिग्री के पार पहुंच चुका है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, जब तापमान 40 डिग्री से ऊपर चला जाए या सामान्य से 4.6 डिग्री अधिक हो, तो लू (हीट वेव) की स्थिति बनती है। इस बार मार्च में ही लू के झोंके महसूस होने लगे हैं और अप्रैल-मई में यह और ज्यादा खतरनाक रूप ले सकती है। सीनियर वैज्ञानिक के अनुसार, इस बार मार्च में बारिश सामान्य से कम होगी और तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा। वहीं, मार्च से ही लू (हीट वेव) का असर दिखना शुरू हो जाएगा, जो अप्रैल और मई में और भी खतरनाक रूप ले सकता है।