अमेरिकन पॉडकास्ट में गूंजी ‘मिनी ब्राजील’ की गूंज, पीएम मोदी ने की तारीफ; मुख्यमंत्री मोहन यादव ने माना आभार

You are currently viewing अमेरिकन पॉडकास्ट में गूंजी ‘मिनी ब्राजील’ की गूंज, पीएम मोदी ने की तारीफ; मुख्यमंत्री मोहन यादव ने माना आभार

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में अमेरिकन पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ एक विशेष बातचीत में मध्यप्रदेश के शहडोल जिले की अपनी यात्रा को याद किया और वहाँ के फुटबॉल प्रेम को दुनिया के सामने रखा। जिसके बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उनके प्रोत्साहन के लिए आभार जताया।

बता दें,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शहडोल के जनजातीय बाहुल्य गाँव विचारपुर का जिक्र करते हुए बताया कि यहाँ फुटबॉल सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि चार पीढ़ियों से चली आ रही एक गौरवशाली परंपरा है। इस गाँव के लोग अपने क्षेत्र को गर्व से “मिनी ब्राजील” कहते हैं, क्योंकि यहाँ के हर घर में फुटबॉल खेली जाती है और गाँव से अब तक 80 से अधिक राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकल चुके हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मध्यप्रदेश का शहडोल जिला एक विशाल आदिवासी क्षेत्र है, जहाँ का जनजीवन संस्कृति और खेलों से भरा हुआ है। जब मैं वहाँ गया, तो मैंने 80 से 100 युवा खिलाड़ियों को फुटबॉल की किट में देखा। जब मैंने पूछा कि आप लोग कहाँ से हैं, तो जवाब मिला – ‘हम मिनी ब्राजील से हैं।’” उन्होंने आगे बताया कि विचारपुर गाँव में फुटबॉल को लेकर जो समर्पण देखा, वह देश के खेल प्रेमियों के लिए प्रेरणादायक है। वहाँ के लोग कहते हैं कि जब गाँव में एक स्थानीय फुटबॉल मैच होता है, तो इसे देखने के लिए 20 से 25 हजार लोग आसपास के गाँवों से भी आते हैं। प्रधानमंत्री ने इसे भारत में फुटबॉल क्रांति के शुभ संकेत बताते हुए कहा कि यह खेल टीम वर्क और अनुशासन को बढ़ावा देता है, जो किसी भी समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने माना आभार

प्रधानमंत्री द्वारा शहडोल और उसके फुटबॉल खिलाड़ियों की सराहना करने के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उनके प्रोत्साहन के लिए आभार जताया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि “प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश के शहडोल जिले के छोटे से गांव के उभरते फुटबाल खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए उनकी तुलना ब्राजील से कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया है। यह प्रधानमंत्री श्री मोदी के मध्यप्रदेश के प्रति विशेष स्नेह का प्रकटीकरण है। यह भाव “एमपी के मन में मोदी” को भी चरितार्थ करता है। प्रदेश के चीता प्रोजेक्ट से लेकर कई परियोजनाओं में प्रधानमंत्री श्री मोदी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्रदेश में नदी जोड़ो अभियान का शुभारंभ कर विश्व को प्राकृतिक संसाधनों का श्रेष्ठतम प्रबंधन करने का संदेश दिया। उनके आशीर्वाद से प्रदेश विकास और जनकल्याण की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के प्रदेश और प्रदेशवासियों को निरंतर प्रोत्साहन के लिए हम सब उनके आभारी हैं।”

Leave a Reply