छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन: 30 नक्सली ढेर, DRG जवान शहीद!

You are currently viewing छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन: 30 नक्सली ढेर, DRG जवान शहीद!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ों की ताजा खबर ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है। बीजापुर और कांकेर के जंगलों में सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 30 नक्सलियों को ढेर कर दिया। इनमें से 26 नक्सली बीजापुर में और 4 कांकेर जिले में मारे गए हैं। इन नक्सलियों के शवों के साथ-साथ भारी मात्रा में ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं, जिससे नक्सलियों के बड़े पैमाने पर आपरेशन को खत्म करने में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है।

मुठभेड़ में जहां सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है, वहीं इसका एक कड़वा पक्ष भी सामने आया है। इस ऑपरेशन में एक DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) जवान शहीद हो गया है, जबकि नारायणपुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर स्थित थुलथुली इलाके में हुए IED ब्लास्ट में दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हालांकि, अधिकारियों के मुताबिक, दोनों जवानों की हालत अब खतरे से बाहर है।

बीजापुर, दंतेवाड़ा बॉर्डर पर पुलिस को सूचना मिली थी कि गंगालूर इलाके में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसके बाद, पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया, और एंड्री इलाके को घेर लिया। गुरुवार की सुबह जैसे ही मुठभेड़ शुरू हुई, सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के बड़े कैडरों को घेर लिया और उनके खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई की। बीजापुर SP जितेंद्र यादव ने मुठभेड़ जारी रहने की पुष्टि की है, जबकि दंतेवाड़ा SP गौरव राय ने बताया कि हिरोली से जवानों ने मोर्चा संभाला और मुठभेड़ चल रही है।

पहले भी हुए थे बड़े ऑपरेशन: छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर 31 नक्सली मारे गए

बता दें, इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने 71 नक्सलियों को मार गिराया है, और 2024 में अलग-अलग मुठभेड़ों में करीब 300 नक्सलियों को ढेर किया गया है। इसके अलावा, 290 से ज्यादा हथियार भी जब्त किए गए हैं। फरवरी में छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर 1000 से ज्यादा जवानों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया था। इस ऑपरेशन में DRG और STF के एक-एक जवान भी शहीद हुए थे। इसके अलावा, गरियाबंद जिले में भी दो महीने पहले हुई मुठभेड़ में 27 नक्सलियों को ढेर किया गया था, जिनमें 1 करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपति भी मारा गया था।

Leave a Reply