जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
बॉलीवुड की दिल छू लेने वाली कहानियों में एक बार फिर से ताहिरा कश्यप का नाम सामने आया है—एक ऐसी महिला जो न सिर्फ आयुष्मान खुराना की पत्नी और एक फिल्ममेकर हैं, बल्कि अपने हौसले से लाखों दिलों को छू लेने वाली रियल लाइफ हीरोइन भी हैं। ताहिरा ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल और प्रेरणादायक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि सात साल बाद ब्रेस्ट कैंसर दोबारा लौट आया है।
साल 2018 में ताहिरा ने कैंसर को हराकर जिंदगी की नई शुरुआत की थी। लेकिन अब, जब यह बीमारी दोबारा दस्तक दे चुकी है, तो ताहिरा ने घबराने के बजाय, उसी पॉजिटिव सोच और दमदार जज्बे के साथ ‘राउंड 2’ की तैयारी कर ली है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा,
“सेवन ईयर इच या फिर रेगुलर स्क्रीनिंग की ताकत – ये नजरिया है। मैं दूसरी चीज पर यकीन करना चाहती हूं और सभी को रेगुलर मैमोग्राम करवाने की सलाह देती हूं। मेरे लिए राउंड 2… लेकिन अभी भी हिम्मत है।”
ताहिरा की सबसे खास बात ये रही कि उन्होंने इस बेहद गंभीर मुद्दे को भी ह्यूमर और हिम्मत के साथ पेश किया। उन्होंने लिखा,
“जब जिंदगी नींबू दे, तो नींबू पानी बना लो। और जब बार-बार नींबू दे, तो उसे अपने फेवरेट काला खट्टा ड्रिंक में बदल दो और शांति से पी जाओ। क्योंकि एक तो वो बेहतर ड्रिंक है, और दूसरा- आप जानते हो कि आप फिर से पूरी जान लगा दोगे।”
सोशल मीडिया पर ताहिरा का यह पोस्ट तेज़ी से वायरल हो रहा है। फैंस, सेलिब्रिटीज़ और हेल्थ वर्कर्स उनकी हिम्मत, उनकी सोच और उनकी मुस्कान को सलाम कर रहे हैं।