केजरीवाल का बड़ा ऐलान: बिहार समेत सभी राज्यों में AAP अब अकेले लड़ेगी चुनाव, बोले- ‘मुझे दो साल दीजिए, गुजरात की तस्वीर बदल दूंगा’!

You are currently viewing केजरीवाल का बड़ा ऐलान: बिहार समेत सभी राज्यों में AAP अब अकेले लड़ेगी चुनाव, बोले- ‘मुझे दो साल दीजिए, गुजरात की तस्वीर बदल दूंगा’!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को बड़ा राजनीतिक ऐलान करते हुए कहा कि उनकी पार्टी अब बिहार समेत अन्य राज्यों में अकेले चुनाव लड़ेगी। केजरीवाल ने साफ शब्दों में कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव तक सीमित था, अब उनकी पार्टी की किसी से कोई साझेदारी या गठबंधन नहीं है।

अरविंद केजरीवाल गुजरात के दो दिन के दौरे पर हैं। इसी दौरान अहमदाबाद में उन्होंने पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत की और अपने तीखे बयानों से भाजपा और कांग्रेस दोनों पर जमकर हमला बोला।

गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस पर तीखा प्रहार

केजरीवाल ने गुजरात में पत्रकारों से बात करते हुए कहा,

“बीजेपी ने पिछले 30 साल में गुजरात को बर्बाद कर दिया है। सूरत समेत कई शहर पानी में डूबे हैं। किसान, युवा, व्यापारी सभी परेशान हैं, लेकिन बीजेपी फिर भी यहां जीतती आ रही है। क्यों? क्योंकि कांग्रेस बीजेपी को जिताने का ठेका लेकर बैठी है।”

उन्होंने कांग्रेस पर इशारों में तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी ने कांग्रेस को गुजरात में सिर्फ एक ही काम के लिए रखा है — ‘बीजेपी को जिताओ।’

विसावदर उपचुनाव का हवाला देते हुए कांग्रेस पर हमला

केजरीवाल ने कहा,

“गुजरात के विसावदर उपचुनाव में हमने कांग्रेस से अलग होकर चुनाव लड़ा और तीन गुना ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की। इससे साबित होता है कि गुजरात की जनता अब आम आदमी पार्टी को एक सशक्त विकल्प मान रही है।”

उन्होंने यह भी कहा कि विसावदर की जीत कोई बड़ी जीत नहीं है, बल्कि यह तो 2027 विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल है।

इंडिया गठबंधन को लेकर साफ किया रुख

जब मीडिया ने उनसे I.N.D.I.A. गठबंधन पर सवाल किया तो केजरीवाल ने दो टूक कहा,

“वह गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव तक था। अब हमारी तरफ से कोई गठबंधन नहीं है। आगे हम बिहार सहित हर राज्य में अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे।”

गुजरात के युवाओं से किया बड़ा वादा

उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा,

“मुझे सिर्फ दो साल दीजिए। ये हवन है, इसमें आहुति दीजिए। अगर गुजरात का विकास करना है तो आम आदमी पार्टी से जुड़िए। हमें गुजरात में भी वह मौका दीजिए जैसा आपने दिल्ली और पंजाब में दिया। देखिए कैसे गुजरात की तकदीर बदलकर रख देंगे।”

उन्होंने सदस्यता अभियान के लिए 9512040404 नंबर जारी करते हुए कहा कि इस पर मिस्ड कॉल कर लोग AAP से जुड़ सकते हैं।

बीजेपी-कांग्रेस में मिलीभगत का लगाया आरोप

केजरीवाल ने विसावदर उपचुनाव के परिणामों का हवाला देते हुए कहा कि गुजरात की जनता में भाजपा सरकार के प्रति भारी गुस्सा है। कांग्रेस को बीजेपी ने वोट काटने के लिए भेजा था, लेकिन कांग्रेस इस काम में भी ढंग से नाकाम रही। बाद में बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस वालों को जमकर डांटा भी।

दिल्ली और पंजाब की राजनीति पर भी बोले

दिल्ली में हालिया हार पर केजरीवाल ने कहा,

“ये ऊपर-नीचे चलता रहता है। पंजाब में हमारी सरकार दोबारा बनेगी।”

गुजरात को लेकर बड़ी भविष्यवाणी

केजरीवाल ने कहा कि विसावदर की जीत यह संकेत है कि गुजरात में माहौल बदल चुका है। अब बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।

“गुजरात की जनता बदलाव चाहती है। 30 साल बीजेपी ने गुजरात पर राज किया और आज गुजरात बर्बाद हो चुका है। अब गुजरात के लोग कह रहे हैं कि एक मौका आम आदमी पार्टी को दिया जाए।”

Leave a Reply