जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
कोलकाता से बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज की एक छात्रा के साथ गैंगरेप के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को घटनास्थल पर क्राइम सीन रीक्रिएट किया। कोलकाता पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों—मोनोजीत मिश्रा, कॉलेज के मौजूदा छात्र प्रमित मुखर्जी, जैब अहमद और सुरक्षा गार्ड पिनाकी बनर्जी को सुबह करीब 4.30 बजे कॉलेज लेकर पहुंची। पुलिस ने वहां करीब चार घंटे तक पूरा घटनाक्रम फिर से समझने और साक्ष्यों को पुख्ता करने की प्रक्रिया पूरी की। इसके बाद सभी आरोपियों को पुलिस स्टेशन वापस ले जाया गया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जो तथ्य और दृश्य साक्ष्य क्राइम सीन रीक्रिएशन से सामने आए हैं, उनसे अब पीड़िता के आरोपों का मिलान किया जाएगा और बाकी सबूतों की भी पुष्टि की जाएगी। खासकर CCTV फुटेज और मेडिकल रिपोर्ट से मिले संकेतों को इससे जोड़कर देखा जाएगा।
बता दें, सुरक्षा गार्ड पिनाकी बनर्जी की पुलिस रिमांड 4 जुलाई तक है। शुक्रवार को उसे दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया गया। फिलहाल इस मामले की जांच कोलकाता पुलिस का डिटेक्टिव डिपार्टमेंट कर रहा है।
गौरतलब है की ये पूरी घटना 25 जून को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के कस्बा इलाके में स्थित साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में हुई थी। घटना के पांच दिन बाद, 30 जून को कोलकाता पुलिस ने बेहद तेजी दिखाते हुए महज 12 घंटे में तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।
इधर इस मामले के बाद कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में छात्र राजनीति के बढ़ते दखल पर भी न्यायालय का संज्ञान सामने आया है। कलकत्ता हाईकोर्ट ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में छात्र संघ कार्यालयों को बंद करने का आदेश दिया है। जस्टिस सौमेन सेन और जस्टिस स्मिता दास डे की बेंच ने कहा कि छात्र चुनाव होने तक ये कमरे पूरी तरह बंद रहेंगे। अदालत ने यह भी साफ किया कि इन कमरों का इस्तेमाल किसी अन्य गतिविधि के लिए नहीं किया जा सकता। यदि किसी स्थिति में इनका उपयोग जरूरी हो तो वैध कारणों के साथ यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार को आवेदन देना होगा।
पुलिस जांच में अब तक कई पुख्ता सबूत भी सामने आ चुके हैं। कॉलेज के CCTV फुटेज में 25 जून की दोपहर 3:30 बजे से रात 10:50 बजे तक के करीब सात घंटे की रिकॉर्डिंग में साफ दिखाई दिया कि कैसे पीड़ित छात्रा को जबरदस्ती गार्ड के कमरे में ले जाया गया। पुलिस अधिकारी के मुताबिक ये फुटेज पीड़िता की लिखित शिकायत के आरोपों की पुष्टि करते हैं। साथ ही 28 जून को आई मेडिकल रिपोर्ट में भी रेप की पुष्टि हुई है। इसमें पीड़िता के शरीर पर जबरदस्ती, काटने और नाखून से खरोंचने के निशान के अलावा मारपीट की बात भी प्रमाणित हुई है।