भोपाल सेंट्रल जेल को हाईटेक बनाने की तैयारी, 16 नए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम की योजना, मुख्यालय से बजट को मिली स्वीकृत; हाल ही में नई हाई सिक्योरिटी सेल बनकर हुआ था तैयार!

You are currently viewing भोपाल सेंट्रल जेल को हाईटेक बनाने की तैयारी, 16 नए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम की योजना, मुख्यालय से बजट को मिली स्वीकृत; हाल ही में नई हाई सिक्योरिटी सेल बनकर हुआ था तैयार!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

भोपाल सेंट्रल जेल अब पहले से कहीं ज्यादा हाईटेक बनने की दिशा में बढ़ रही है। जेल प्रशासन द्वारा कैदियों की अदालती पेशियों और पारिवारिक मुलाकातों को सुरक्षित, आसान और डिजिटल बनाने के लिए नए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) रूम तैयार किए जा रहे हैं। अब तक जेल परिसर में केवल 11 वीसी रूम ही थे, जिनके माध्यम से सिर्फ आतंकियों और हाई-प्रोफाइल कैदियों की पेशी संभव हो पाती थी। लेकिन आने वाले समय में 16 नए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इसके लिए मुख्यालय से बजट स्वीकृत कर दिया गया है।

इस परिवर्तन का उद्देश्य कैदियों को शारीरिक रूप से अदालतों में ले जाने की आवश्यकता को कम करना है, जिससे सुरक्षा जोखिम में भारी कमी आएगी। इसके अलावा, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूमों के विस्तार से जेल के अंदर न्यायिक प्रक्रिया को अधिक दक्षता से संचालित किया जा सकेगा।

जेल अधीक्षक राकेश भांगरे के अनुसार, यह पहल कैदियों को उनके परिवारों से जोड़े रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। VC सुविधा के माध्यम से कैदियों को अपने परिजनों से मिलने के लिए लंबे इंतजार और कठिन प्रक्रियाओं से नहीं गुजरना पड़ेगा। इससे मानसिक स्वास्थ्य पर सकारात्मक असर होगा और जेल प्रशासन को मुलाकात व्यवस्थाएं अधिक सुव्यवस्थित ढंग से चलाने में मदद मिलेगी।

वीसी के माध्यम से अदालतों में पेशी कराने से कैदी को जेल से बाहर ले जाने की आवश्यकता समाप्त हो जाती है। इससे जेल प्रशासन को भारी सुरक्षा प्रबंध और खर्च से राहत मिलेगी। साथ ही कोर्ट परिसर में भीड़ और जोखिम को भी टाला जा सकेगा।

गौरतलब है की जेल परिसर में हाल ही में 12 नई हाई सिक्योरिटी सेल्स का निर्माण कार्य भी पूरा किया गया है। इस निर्माण के लिए सरकार ने 1.20 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया था। लगभग दो वर्षों में यह सुरक्षा इकाइयां बनकर तैयार हुई हैं, जिनमें कुख्यात और खतरनाक आतंकियों को शिफ्ट किया जाएगा।

फिलहाल जेल की हाई सिक्योरिटी सेल में क्षमता से अधिक – 69 कैदी बंद हैं, जबकि वास्तविक क्षमता मात्र 58 कैदियों की है। इसलिए नई सेल्स के सक्रिय होते ही इनमें से कुछ कैदियों को नए सेल्स में स्थानांतरित किया जाएगा। इसके लिए सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं।

Leave a Reply